दिल्ली: LNJP अस्पताल में खुला प्लाज्मा बैंक, केजरीवाल बोले- डेथ रेट कम करने में अहम रोल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने होम आइसोलेशन का शानदार प्रयोग किया. लोगों के घरों के अंदर ऑक्सीमीटर पहुंचा दिए, हर रोज टेली-काउंसलिंग कर रहे हैं. इसकी वजह से पिछले 12 दिन में होम आइसोलेशन में एक भी मौत नहीं हुई है. केजरीवाल ने कहा कि अब लोगों को टेस्ट कराने में डर नहीं लगता है, हर दिन 20-22 हजार टेस्ट हो रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

  • जान बचाने में प्लाज्मा मददगार
  • दिल्ली में बढ़ा रिकवरी रेट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में मंगलवार को प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो डेथ रेट कम हो रहा है, उसमें प्लाज्मा का काफी बड़ा रोल रहा है. एलएनजेपी का एक फायदा यह भी है कि यह सेंट्रल दिल्ली में है और लोगों को यहां आने में सहूलियत होती है.

दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टर सुरेश और उनकी पूरी टीम ने दिल्ली का दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू किया है. दिल्ली पहला राज्य था जहां पर प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ था. केजरीवाल ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोगों की जान बचाने में प्लाज्मा मददगार साबित हो रहा है. केजरीवाल ने कहा कि हम ऐसा नहीं कह रहे कि प्लाज्मा से शत प्रतिशत लोगों की जान बच सकती है, लेकिन फिर भी काफी लोगों की जान बचाने में प्लाज्मा मददगार साबित हो रहा है.

दिल्ली में बढ़ा है रिकवरी रेट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में रिकवरी रेट बहुत तेजी से बढ़ा है, पहले 100 टेस्ट करते थे, तो उसमें 35 लोग पॉजिटिव आते थे, अब हम 100 टेस्ट करते हैं तो 7-8 पॉजिटिव आते हैं. मौतें भी बहुत कम हुई हैं.

Advertisement

मौत के आंकड़ें भी कम हुए

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जून के मध्य में लगभग 101 मौत हर दिन हो रही थी, अब लगभग 40 के करीब मौत रोज हो रही है, लेकिन उसे भी कम करना है. रिकवरी रेट बहुत तेजी से बढ़ा है. केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली की जनता से अपील करना चाहते हैं कि एहतियात बरतें,

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

तैयारी जारी रहेगी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनका यह मानना है कि दिल्ली में बेड भले ही थोड़े दिन खाली रह जाएं, लेकिन ऐसा न हो कि अगर केसों में इजाफा हो तो हमारी तैयारी अधूरी पड़ जाए. इसलिए अभी बेड खाली दिख रहा है. लेकिन थोड़े दिन अपनी तैयारी हम और रखेंगे, ताकि अगर कल स्पाइक आता है तो हम तैयार रहें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रोजाना 20-22 हजार टेस्ट

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने होम आइसोलेशन का शानदार प्रयोग किया. लोगों के घरों के अंदर ऑक्सीमीटर पहुंचा दिए, हर रोज टेली-काउंसलिंग कर रहे हैं. इसकी वजह से पिछले 12 दिन में होम आइसोलेशन में एक भी मौत नहीं हुई है. केजरीवाल ने कहा कि अब लोगों को टेस्ट कराने में डर नहीं लगता है हर दिन 20-22 हजार टेस्ट हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement