दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दी गई कोविशील्ड की डोज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज दी गई, उन्हें कोविशील्ड लगाई गई है.

Advertisement
माता-पिता के साथ अस्पताल पहुंचे अरविंद केजरीवाल माता-पिता के साथ अस्पताल पहुंचे अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन / राम किंकर सिंह

  • दिल्ली,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी
  • अरविंद केजरीवाल को लगाई गई वैक्सीन
  • मुख्यमंत्री के बुजुर्ग मां-बाप ने भी लगवाई वैक्सीन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज दी गई, उन्हें कोविशील्ड लगाई गई है.

अरविंद केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता को भी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. बता दें कि वैसे तो अरविंद केजरीवाल की उम्र 52 वर्ष है, लेकिन वो लंबे वक्त से डायबिटीज़ से पीड़ित हैं इसलिए उन्हें भी वैक्सीन दी गई है.

Advertisement

COVISHISHIELD वैक्सीन लगवाने के बाद केजरीवाल ने कहा कि ''सब लोग वैक्सीन लगवाएं. डरने की कोई बात नहीं है. पहले जो कुछ लोगों के मन में शंका थी, वह सब शंका खत्म हो चुकी है. मैंने और मेरे माता-पिता दोनों ने लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में वैक्सीन लगवाई है. यहां लोक नायक अस्पताल में बहुत अच्छी सुविधा है, सभी डॉक्टर बहुत अच्छे हैं और अस्पताल ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हुए हैं. हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई, आप देख रहे हैं हम आपके सामने हैं, सब स्वस्थ हैं.''

आपको बता दें कि 1 मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज़ शुरू हुआ है. इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को और 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वैक्सीन दी जा रही है.

पिछले तीन दिनों में देशभर में 5 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. अभी देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है. अगर पूरे आंकड़ों की बात की जाए तो डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनसीपी नेता शरद पवार समेत देश के कई बड़े चेहरों ने वैक्सीन लगवा ली है.

Advertisement

देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज़ के तहत अब दस हजार सरकारी सेंटर्स के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाई जा रही है. प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में वैक्सीन की एक डोज दी जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement