Covid Cases in India: कोरोना के नए केस घटकर 67 हजार हुए, लेकिन 1241 लोगों ने गंवाई जान

Covid Cases in India: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1241 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है.

Advertisement
भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
  • मौत का आंकड़ा अभी भी डरा रहा

Covid Cases in India: देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है. हालांकि, इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या बुधवार के मुकाबले 6 फीसदी कम है. हालांकि, कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से देश में 1241 मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की वजह से अबतक 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 67,882 हजार लोगों ने कोरोना को मात दी है. भारत में कोविड से ठीक होने वालों का औसत 96.95 फीसदी है.

किन राज्यों में स्थिति चिंताजनक

फिलहाल जिन पांच राज्यों में स्थिति चिंताजनक है, उसमें केरल (23,253 नए केस), महाराष्ट्र (7,142), कर्नाटक (5,339), तमिलनाडु (3,971) और राजस्थान (3,728) शामिल है. कुल नए केसों में से 64.75 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं. इसमें केरल से सबसे ज्यादा 34.66 फीसदी केस हैं.

राजधानी दिल्ली में अब हालात सुधरने लगे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1,317 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 2.11 फीसदी हो गई है. इस बीच कोरोना से 13 लोगों ने जान गंवाई.
 
कुल मामले: 4,24,78,060
सक्रिय मामले: 7,90,789
कुल रिकवरी: 4,11,80,751
कुल मौतें: 5,06,520
कुल वैक्सीनेशन: 1,71,28,19,947

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 46 लाख 44,382 हजार कोरोना टीके लगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement