दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हेल्थकेयर वर्कर्स का एनरॉलमेंट शुरू

दिल्ली सरकार ने सभी हेल्थकेयर फैसिलिटीज (इंस्टीट्यूशन, नर्सिंग होम, OPD, क्लीनिक आदि) को अपने हेल्थकेयर वर्कर्स के नाम भेजने को कहा है.

Advertisement
देश में अब कोरोना वैक्सीन को लेकर जबरदस्त चर्चा है (Photo: File) देश में अब कोरोना वैक्सीन को लेकर जबरदस्त चर्चा है (Photo: File)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • हेल्थकेयर वर्कर्स के नाम भेजने को कहा गया
  • 5 दिसंबर मध्यरात्रि तक अपना डेटा जमा करें

भारत समेत दुनियाभर के देशों में कोरोना वैक्सीन को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हेल्थकेयर वर्कर्स का एनरॉलमेंट शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार ने सभी हेल्थकेयर फैसिलिटीज (इंस्टीट्यूशन, नर्सिंग होम, OPD, क्लीनिक आदि) को अपने हेल्थकेयर वर्कर्स के नाम भेजने को कहा है.

दरअसल, दिल्ली में आने वाले सभी हेल्थकेयर फैसिलिटीज को 5 दिसंबर मध्यरात्रि तक अपना डेटा जमा करने का समय दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कई रजिस्टर्ड नर्सिंग होम, हॉस्पिटल और नॉन-रजिस्टर्ड नर्सिंग होम ने इसके लिए अपना डाटा साझा कर दिया है.

Advertisement

हेल्थकेयर वर्कर्स में सभी एलोपैथिक, डेंटल, आयुष, फिजियोथेरेपी क्लीनिक, डायग्नोस्टिक लैब्स, रेडियोलॉजी सेंटर और अन्य हेल्थकेयर सेटिंग्स के सारे मेडिकल, पैरा मेडिकल, सपोर्टिंग, सिक्योरिटी, सेनिटेशन और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ शामिल होंगे.

DSHM की वेबसाइट https://dshm.delhi.gov.in पर डेटा अपलोड किया जा सकता है. जबकि प्राइवेट हेल्थकेयर फैसिलिटीज login access के जरिए डेटा भेज सकती हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

उधर केंद्र सरकार भी कोरोना वैक्सीन को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने प्रजेंटेशन दिया. इस दौरान बताया गया कि करीब एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स को सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद दो करोड़ फ़्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. फिर 27 करोड़ सीनियर सिटीज़न को वैक्सीन दी जाएगी. 

और पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement