Coronavirus Third Wave in India: देश में कोरोना के मामले एक दिन बाद फिर बढ़ गए हैं. सोमवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन मंगलवार को फिर से इनमें उछाल आ गया है. पिछले 24 घंटे कोरोना के 2.82 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सोमवार की तुलना में ये 19 फीसदी ज्यादा हैं.
एक बात ये भी है कि सोमवार को जिन 30 राज्यों में कोरोना के केस कम हुए थे, उन सभी राज्यों में मंगलवार को फिर से केस बढ़ गए हैं. अकेले कर्नाटक में ही 14 हजार 300 से ज्यादा केस बढ़ गए हैं. यहां मंगलवार को 41,457 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में भी सोमवार की तुलना में मंगलवार को 8 हजार से ज्यादा केस बढ़े हैं. महाराष्ट्र में बीते दिन 39,207 मामले सामने आए हैं, जबकि सोमवार को 31,111 मामले आए थे.
ये भी पढ़ें-- Corona omicron vaccine: देश की ये कंपनी बना रही है ओमिक्रॉन को मात देने वाली वैक्सीन, फेज 2 का ट्रायल पूरा
दिल्ली-चेन्नई में राहत, मुंबई-कोलकाता में केस बढ़े
- दिल्लीः राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए. 38 मौतें हुईं. सोमवार को 12,527 मामले आए थे और 24 मौतें हुई थीं. यानी, 24 घंटे में नए मामले 7 फीसदी तक कम हुए.
- मुंबईः मंगलवार को केस में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई. सोमवार को 6,149 नए केस सामने आए और 7 मौतें हुईं. एक दिन पहले 5,956 मामले सामने आए थे और 12 मरीजों की मौत हुई थी. यानी, 24 घंटे में 3 फीसदी नए मामले बढ़ गए.
- कोलकाताः यहां मंगलवार को 2,205 मामले आए और 10 मरीजों की मौत हुई. सोमवार को 1,879 मामले सामने आए थे और 7 लोगों की मौत हुई थी. यानी, 24 घंटे में 17 फीसदी से ज्यादा नए संक्रमित बढ़ गए.
- चेन्नईः मंगलवार को 8,305 नए मामले सामने आए और 8 की मौत हुई. एक दिन पहले 8,591 केस आए थे और 9 मरीजों की मौत हुई थी. यानी, 24 घंटे में नए मरीज 3 फीसदी तक कम हो गए.
36 में से 30 राज्यों-यूटी में नए केस बढ़े
- सोमवार को देश में कोरोना के मामलों में गिरावट आई थी. उस दिन 2.38 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे. सोमवार को सभी राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी आई थी.
- हालांकि, एक दिन बाद ही फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है. देश के 36 में से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.
- 24 घंटे में ही कर्नाटक में 14301, महाराष्ट्र में 8096, केरल में 5535, गुजरात में 4366, आंध्र प्रदेश में 2888, जम्मू-कश्मीर में 1824, उत्तराखंड में 1187, पुडुचेरी में 1186, असम में 1090 और पश्चिम बंगाल में 1045 मामले बढ़ गए.
- इनके अलावा बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी केस बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 5614, बिहार में 4551, राजस्थान में 9711, तमिलनाडु में 23888 और मध्य प्रदेश में 7154 संक्रमित सामने आए.
- हालांकि, 6 राज्यों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई. उत्तर प्रदेश में सोमवार की तुलना में मंगलवार को 852 मामले कम आए हैं. इसी तरह दिल्ली में 843, हरियाणा में 816, त्रिपुरा में 143, पंजाब में 106 और अरुणाचल में 54 केस कम आए.
aajtak.in