दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 2400 रुपए निर्धारित कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने आम लोगों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट में कोरोना टेस्टिंग की कीमत कम करने का जिक्र किया गया है. ये रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मिल गई है और इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए अमित शाह ने रविवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के साथ एलजी अनिल बैजल भी शामिल हुए थे. इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए थे. अमित शाह ने दिल्ली में टेस्टिंग तेज करने का भी निर्देश दिया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
करीब 1 घंटा 20 मिनट तक चली इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए थे. इस मीटिंग में दिल्ली में टेस्टिंग में तेजी लाने का भी फैसला किया गया था. गृह मंत्री की यह बैठक इस मायने में भी खास थी, क्योंकि राजधानी में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के पीछे केंद्र, राज्य और एमसीडी प्रशासन के बीच उचित तालमेल न होने की बातें सामने आती रही थीं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सत्येंद्र जैन को हुआ कोरोना
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सत्येंद्र जैन को बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पहली बार हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन दूसरी बार हुई जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
aajtak.in