देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को कई राज्यों से राहत देने वाले आंकड़े सामने आए. ये आंकड़े इस बात की गवाही भी दे रहे हैं कि राज्यों में पाबंदियां लगाना अब असर दिखाने लगा है. संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों से सख्त लॉकडाउन लगा है और अब उसकी वजह से संक्रमण काबू में होता दिख रहा है.
देश के सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में 40 दिन बाद 40 हजार से कम केस दर्ज हुए. सोमवार को यहां 37,236 नए केस आए. इससे पहले 31 मार्च को 39,544 मामले आए थे. तब से हर दिन महाराष्ट्र में रोजाना 40 हजार से ज्यादा नए मामले ही सामने आ रहे थे. इससे एक बात ये भी दिख रही है कि महाराष्ट्र में शायद कोरोना का पीक गुजर गया है. यहां 18 अप्रैल को अब तक के सबसे ज्यादा 68,631 मामले सामने आए थे. उसके बाद से ही मामले थोड़े कम हो रहे हैं. हालांकि, अभी कुछ साफ-साफ नहीं कहा जा सकता. इसी तरह दिल्ली में भी संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 20% से नीचे रही.
देश के प्रमुख राज्यों का क्या रहा हाल?
महाराष्ट्रः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 37,236 नए मामले सामने आए. 549 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 51,38,973 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 76,398 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 5,90,818 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में रविवार को 1,794 नए मरीज मिले और 74 लोगों की मौत हुई.
उत्तर प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 21,331 नए मामले सामने आए. 278 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 15,24,821 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 15,742 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 2,25,271 मरीजों का इलाज चल रहा है.
दिल्लीः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,651 नए मामले सामने आए. 319 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 13,36,218 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 19,663 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 85,258 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण दर घटकर 19.10% हुई.
बिहारः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 10,174 नए मामले सामने आए. 75 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 6,01,650 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 3,357 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,05,103 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मध्य प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 9,715 नए मामले सामने आए. 81 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 6,81,478 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 6,501 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,11,223 मरीजों का इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़ः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 11,867 नए मामले सामने आए. 172 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 8,63,343 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 10,742 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,25,104 मरीजों का इलाज चल रहा है.
राजस्थानः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 16,487 नए मामले सामने आए. 160 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 7,73,194 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 12,461 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,26,663 मरीजों का इलाज चल रहा है.
गुजरातः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 11,592 नए मामले सामने आए. 117 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 6,92,604 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 8,511 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,36,158 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पश्चिम बंगालः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 19,445 नए मामले सामने आए. 134 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 10,12,604 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,879 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 4,19,726 मरीजों का इलाज चल रहा है.
गोवाः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 2,804 नए मामले सामने आए. 50 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 1,21,650 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 1,729 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 32,262 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कर्नाटकः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 39,305 नए मामले सामने आए. 596 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 19,73,683 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 19,372 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 5,71,006 मरीजों का इलाज चल रहा है.
केरलः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 27,487 नए मामले सामने आए. 65 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 19,30,115 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,879 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 4,19,726 मरीजों का इलाज चल रहा है.
आंध्र प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 14,986 नए मामले सामने आए. 84 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 13,02,589 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 8,791 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,89,367 मरीजों का इलाज चल रहा है.
तमिलनाडुः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 28,978 नए मामले सामने आए. 232 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 14,09,237 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 15,880 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,52,389 मरीजों का इलाज चल रहा है.
राजस्थान में एंटीजन टेस्ट को दोबारा मंजूरी
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में दोबारा एंटीजन टेस्ट को मंजूरी दे दी है. ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण को बढ़ते देख ये फैसला लिया गया है. इससे पहले सरकार ने एंटीजन टेस्ट की विश्वसनीयता कम होने की वजह से इसे बंद करने का फैसला लिया था.
हरियाणा में अस्पताल के बाहर लगेगी रेट लिस्ट
हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने कहा कि हर अस्पताल को अस्पताल पर रेट लिस्ट लगानी होगी और जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फल, सब्जियों, किराना के समान और बाजार के अन्य समान पर मुनाफाखोरों के खिलाफ भी सरकार सख्ती से निपटेगी.
वाराणसी में सेना का कोविड अस्पताल
इस बीच सेना भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपना अहम योगदान दे रही है. भारतीय सेना ने वाराणसी में पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल शुरू किया है. दिल्ली, अहमदाबाद और लखनऊ के बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने अब वाराणसी में पूरी तरह से ऑक्सीजन युक्त 750 बेड का कोविड अस्पताल का संचालन किया है, जिसमें 250 बेड का आईसीयू शामिल है.
अब तक 17.26 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी
भारत में वैक्सीनेशन शुरू हुए सोमवार को 115 दिन पूरे हो गए. अब तक देश में 17.26 करोड़ लोगों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लगाया जा चुका है. सरकार के मुताबिक, सोमवार रात 8 बजे तक देश में 17,26,33,761 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, 18 से 44 साल के 25,52,843 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.
इनपुटः गोपी घांघर, रवीश पाल सिंह, पंकज जैन, प्रमोद माधव, पंकज खेलकर, सुजीत झा, शरत, अभिषेक मिश्रा
aajtak.in