कोरोना: नोटों से नाक साफ करने वाला शख्स गिरफ्तार, बनाया था टिकटॉक वीडियो

महाराष्ट्र के नासिक के एक 38 वर्षीय शख्स को एक टिकटॉक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह नोटों को चाटते हुए और उससे नाक साफ करते हुए दिखाई दे रहा है.

Advertisement
शख्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया शख्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया

aajtak.in

  • नासिक,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

  • शख्स ने नोटों से नाक साफ की, कहा- कोरोना अल्लाह का अजाब
  • वायरल हुआ वीडियो तो नासिक पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

कोरोना वायरस को अल्लाह का अजाब बताकर नोटों से नाक साफ करने का वीडियो बनाना एक शख्स को महंगा पड़ गया. नासिक पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया है. नासिक पुलिस ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक के एक 38 वर्षीय शख्स को एक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह नोटों को चाटते हुए और उससे नाक साफ करते हुए दिखाई दे रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नासिक पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया कि नासिक ग्रामीण पुलिस (महाराष्ट्र ग्रामीण) की तरफ से अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और वह पुलिस की हिरासत में है. एक अधिकारी ने बताया है कि सैय्यद जमील सय्यद बाबू को मालेगांव में रमजानपुरा पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है.

अधिकारी ने बताया कि शख्स ने वीडियो में यह भी कहा कि महामारी और तेज हो जाएगी. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद हमने उन्हें गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि शख्स को मालेगांव की एक अदालत ने 7 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement