कोरोना संकट: NMT को बढ़ावा, डिजिटल पेमेंट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर जारी हुई एडवाइजरी

देश में कोरोना संकट के बीच ट्रांसपोर्ट का सिस्टम पूरी तरह से बदलता दिख रहा है. जैसे-जैसे हालात सामान्य होंगे, ये और भी बदल जाएगा.

Advertisement
पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने पर असर (PTI) पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने पर असर (PTI)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर सरकार की एडवाइजरी
  • लोगों को डिजिटल पेमेंट करने के लिए कहें
कोरोना वायरस संकट के बीच अब अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. इस बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट कुछ हद तक तो खोल दिया गया है. लेकिन अभी भी सख्ती बरती ही जा रही है. कुछ राज्यों में बसें शुरू कर दी हैं, लेकिन मेट्रो और रेल जैसी सुविधाएं अभी बंद ही हैं. इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय शहरी मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों, बड़े शहरों को एक एडवाइजरी जारी की है.

इस एडवाइजरी में 6 महीने, एक साल, तीन साल के आधार पर रणनीति तैयार करने को कहा गया है कि किस तरह अब इसे लागू करना होगा. इस एडवाइजरी की बड़ी बातें इस प्रकार हैं...

Advertisement

• पांच किमी. से कम की यात्रा में नॉन मोटर वाले ट्रांसपोर्ट (NMT) को बढ़ावा दें.

• पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिडिल क्लास के लिए जरूरी है, ऐसे में अभी जो कुछ खोला गया है वहां सैनिटाइजेशन और कोविड के नियमों का पालन करें.

• कैश का उपयोग कम करें, डिजिटल पेमेंट पर जोर दें.

• लॉकडाउन के बीच 90 फीसदी तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कमी आई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

• दुनिया के कई देशों ने NMT, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया है. इससे लोगों को बाहर निकलने में मदद मिलेगी.

• अब लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट को कम इस्तेमाल करेंगे और अपने वाहन से सफर करना चाहेंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

• कोरोना काल के बाद अब ग्रीन ट्रांसपोर्ट की ओर बढ़ना होगा, ताकि किसी तरह का संकट ना फैले.

Advertisement

गौरतलब है कि अभी देश में जिन राज्यों में बसों को चलाने की मंजूरी दी गई है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. बसों में सवारी भी आम दिनों से काफी कम है. हालांकि, ये भी देखने को मिला है कि अभी लोग सफर करने से बच रहे हैं मजबूरी में ही किसी वाहन में सफर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement