नोएडा: HSCC ऑफिस में तीन अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव

संक्रमण फैलने की पुष्टि होने के बाद दफ्तर को दो दिनों के लिए सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. इस ऑफिस में सैकड़ों स्टाफ काम करते हैं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

संजय शर्मा

  • नोएडा,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

  • आला अफसरों ने स्टाफ की उपस्थिति जारी रखी है
  • केस के बाद मीडिया से बात नहीं कर रहे अफसर

भारत सरकार के उपक्रम हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेशन कॉर्पोरेशन (HSCC) के नोएडा सेक्टर-1 स्थित ऑफिस में 3 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और वर्किंग साइट पर तैनात जूनियर इंजीनियर शामिल हैं. संक्रमण फैलने की पुष्टि होने के बाद दफ्तर को दो दिनों के लिए सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. इस ऑफिस में सैकड़ों स्टाफ काम करते हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि HSCC के आला अधिकारियों ने अब तक नोएडा के डीएम या स्थानीय प्रशासन को इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है, जबकि पूरे देश मे NDMA लागू है. इसके प्रोटोकॉल के तहत डीएम को सूचना देना जरूरी है. दरअसल, डीएम के साथ जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को कंटेनमेंट बिल्डिंग या हॉटस्पॉट का दौरा कर अपनी देखरेख में सारे इंतजाम कराने होते हैं.

दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1298 नए मामले, 11 लोगों की मौत

सूत्रों के मुताबिक आला अधिकारियों ने गृह मंत्रालय की अधिसूचना की परवाह न करते हुए एडमिन, फाइनेंस और एचआर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दफ्तर में रोजाना हाजिर रहने का फरमान भी जारी कर रखा है. बुधवार से फिर सभी लोगों को बिल्डिंग में जाना है.

Advertisement

इस संबंध में संस्थान के प्रमुख एसए उस्मानी को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की और ना ही मैसेज का जवाब दिया. वहीं, NBCC के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर योगेश शर्मा का जवाब आया कि इस संबंध में हम मीडिया से कोई जानकारी शेयर नहीं कर सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement