कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच डॉक्टर अस्पताल में और पुलिसकर्मी सड़कों पर लॉकडाउन का पालन करने में जूझ रहे हैं. पिछले दिनों में देश के कई हिस्सों से पुलिस-डॉक्टर पर हमले की खबर आई है. भोपाल में लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंची पुलिस की टीम पर बदमाशों द्वारा हमला किए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क गए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. "कबूतर" हो या "कचौड़ी", किसी को बख्शा नहीं जाएगा. अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है. इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.’
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि भोपाल के इतवारा इलाके में सोमवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली की यहां कुछ लोग लॉकडाउन के बावजूद घर के बाहर घूम रहे हैं. इसी के बाद पुलिस जब पैदल गश्त पर वहां पहुंची, तो दो बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है. इस बीच अब मुख्यमंत्री ने इनपर NSA लगाने का ऐलान कर दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर में कोरोना का सैंपल लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर पथराव कर दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया था. पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य कुछ इलाकों से भी इस प्रकार की दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं.
इसके अलावा गुजरात के सूरत में भी एक महिला डॉक्टर के साथ पड़ोसियों द्वारा की गई बदसलूकी सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की.
रवीश पाल सिंह