लॉकडाउन से बढ़ी लाइफलाइन, कोरोना संकट के बीच श्मशान में घटे अंतिम संस्कार

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते श्मशान घाट भी इस वक्त सुनसान हो गए हैं. रोड एक्सिडेंट में कमी आई है, लॉकडाउन के कारण लोग श्मशान नहीं आ पा रहे हैं.

Advertisement
श्मशान घाट में कम हो रहे हैं अंतिम संस्कार श्मशान घाट में कम हो रहे हैं अंतिम संस्कार

संजय शर्मा / शरत कुमार / रवीश पाल सिंह / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली/जयपुर/लखनऊ/भोपाल,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

  • कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन
  • श्मशान घाट में भी किया जा रहा है सैनिटाइजेशन
  • दिल्ली-जयपुर में शवदाह में आई भारी कमी

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस वक्त लोग अपने घरों में हैं, सड़कें सुनसान हैं. इसका असर अब देश में होने वाली मौत के आंकड़ों पर भी पड़ता दिख रहा है. देश के अलग-अलग शहरों के श्मशान घाट से जो रिपोर्ट सामने आई है, वो बताती है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से शवदाह के आंकड़ों में भारी कमी आई है. इसकी कई वजहें हैं, जिनमें रोड एक्सिडेंट में भारी कमी भी शामिल है. वहीं कुछ शहरों में अंतिम संस्कार करने वालों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. अलग-अलग शहरों का क्या हाल है, जानें...

Advertisement

राजधानी दिल्ली के सबसे प्राचीन और बड़े श्मशान निगमबोध घाट पर इस वक्त शवदाह की संख्या आधी हो गई है. कोरोना वायरस के चलते यहां शमशान घाट को दिन में दो बार सैनिटाइज़ किया जा रहा है. वहीं जो भी आ रहा है उससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं, अगर लोधी रोड स्थित श्मशान घाट की बात करें, तो यहां सैनिटाइज़ेशन की कोई व्यवस्था नहीं है.

शवदाह में कमी आने की मुख्य वजह ये बताई जा रही हैं...

- लॉकडाउन की वजह से लोग दूर से शव नहीं ला पा रहे हैं.

- सड़क पूरी ठप हैं, तो एक्सिडेंट में काफी कमी आई है.

- अस्पतालों में सर्जरी घट गई है.

- प्रदूषण, साफ-सफाई होने की वजह से भी इस पर असर पड़ा है.

Advertisement

दिल्ली का निगमबोध घाट (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लॉकडाउन की वजह से काफी कम अंतिम संस्कार हो रहे हैं. लखनऊ के बैकुंठ धाम में जहां पहले रोजाना 20-25 अंतिम संस्कार होते थे, वहां अब सिर्फ एक-दो ही अंतिम संस्कार हो पा रहे हैं. इसकी कई वजह हैं, लॉकडाउन के चलते लोगों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचने तक काफी दिक्कत हो रही है. कई लोग वीडियो कॉल के जरिए अपने परिजनों के अंतिम दर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा अंतिम यात्रा में भी अधिक लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही हाल

वहीं राजस्थान के जयपुर में भी कुछ ऐसा ही हाल है. जयपुर के श्मशान घाट वालों का कहना है कि पहले जहां रोजाना 10 शव आते थे, अब सिर्फ 4-5 ही आ रहे हैं. जयपुर के अस्पतालों में भी मरने वालों की संख्या में कमी आई है.

जयपुर नगर निगम के मुताबिक, फरवरी में यहां 3263 मौतें हुई थीं, मार्च में जो घटकर 2524 रह गई हैं. वहीं अप्रैल के पहले हफ्ते में अब तक 255 मौत हुई हैं. राजस्थान में मौत के अधिकतर मामले रोड एक्सिडेंट से आते हैं, जो अभी पूरी तरह से बंद हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बेंगलुरु में दी जा रही है इजाजत

कर्नाटक में बेंगलुरु के मेयर का कहना है कि अंतिम संस्कार को लेकर किसी को भी दिक्कत नहीं आ रही है. हम किसी भी अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को आने की इजाजत दे रहे हैं, क्योंकि अभी कम ही लोगों को आने देना है.

मध्य प्रदेश के भोपाल में आधी हुई संख्या

लॉकडाउन के कारण अन्य वजहों से होने वाली मौतों में कमी आई है, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी दिख रहा है. भोपाल के अलग-अलग श्मशान घाट पर कम शव पहुंच रहे हैं, यहां शहर के सुभाष नगर स्थित श्मशान घाट में एक से 24 मार्च तक 225 अंतिम संस्कार हुए, जबकि 25 मार्च से 8 अप्रैल तक सिर्फ 100 ही अंतिम संस्कार हुए. ऐसा ही आंकड़ा अन्य शमशान घाट से सामने आया है, जहां करीब पचास फीसदी की कमी देखी गई है.

भोपाल पुलिस का भी कहना है कि शहर में सड़क हादसों में भारी कमी आई है. जबसे लॉकडाउन लागू हुआ है तब से तो एक भी नया केस सामने नहीं आया है. क्योंकि अब गाड़ियां या बाइक बिल्कुल ना के बराबर चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement