Advertisement

Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में 57,074 नए मामले, 222 लोगों ने तोड़ा दम

aajtak.in | 04 अप्रैल 2021, 9:55 PM IST

Covid-19 Cases in India Updates: महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम जारी है. बीते 24 घंटे में 57,074 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 222 लोगों की मौत हुई है. वहींं, मुंबई में भी 11 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं.

Coronavirus Live Updates in India
9:55 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Tirupati Srivastava

कोरोना को लेकर राजस्थान में नई गाइडलाइन जारी की गई है. अब राज्य में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. साथ ही पहली से 9वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं. 

8:59 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम

Posted by :- Tirupati Srivastava

 महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम जारी है. बीते 24 घंटे में 57,074 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 222 लोगों की मौत हुई है. वहींं, मुंबई में भी 11 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. 

7:53 PM (4 वर्ष पहले)

आज मुंबई में कोरोना के 11163 नए मामले आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई में कोरोना का कहर जारी है. आज मुंबई में कोरोना के 11163 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हुई है. 

7:30 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में 1729 मामले आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

राजस्थान में आज कोरोना के इस साल के सबसे ज़्यादा 1729 मामले आए हैं, इसमें कोटा जिले से 225 केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में दो मौतें भी हुई हैं.

Advertisement
7:24 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना के 4,164  नए मामले

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,164  नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में सक्रिय मामले 19,7,38 हैं.  संक्रमण से अब तक 8,881 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 7 अप्रैल को हम लोग लॉटरी भी निकालने जा रहे हैं. 16 जनवरी से 3 अप्रैल के बीच जिन लोगों ने अपनी दोनो डोज ले ली है, हमने उनको वैक्सीनेशन का कार्ड दिया था. उसका काउंटर फाइल हमने रख लिया था, उसमें सीरियल नंबर था. हम उसकी लॉटरी निकालने जा रहे हैं. जिन जिलों में ऐसे 25 हजार तक लोग होंगे जिनकी दोनो डोज हो गई वहां हम लॉटरी निकालकर 4 उपहार देंगे.

6:41 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा में नई SOP जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद प्रदेश के लिए नई SOP जारी की गई है. सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों और खेल गतिविधियों में तय लोग ही भाग ले सकेंगे. किसी हॉल की क्षमता 200 लोगों की है तो वहां पर 100 लोग ही भाग ले सकेंगे इसके अलावा मैदान में कार्यक्रम होने पर 500 लोग तक भाग ले सकेंगे. अंतिम संस्कार में 50 लोगों तक की अनुमति दी जाएगी.

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

J&K Corona Update: 573 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

जम्मू कश्मीर में 24 घंटे में 573 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 122 जम्मू से है और 451 कश्मीर से.

6:06 PM (4 वर्ष पहले)

UP Corona Update: 4,164 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

उत्तरप्रदेश में 24 घंटे में 4,164 नए मामले सामने आए हैं जिसमें लखनऊ से 1,129 हैं.

6:05 PM (4 वर्ष पहले)

Ghaziabad Covid Update: 63 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं. गाजियाबाद में रोजाना कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं. मॉल में टोकन के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा. मॉल, रेस्टोरेंट,  सिनेमा हॉल आदि में क्षमता से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement
5:56 PM (4 वर्ष पहले)

Chandigarh Corona: 341 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 341 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 28,194 हो चुकी है.

 

5:54 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में लगा नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने ट्विट कर बताया कि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. केवल आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति होगी. रेस्टोरेंट्स को केवल होम डिलीवरी की ही अनुमति होगी. कार्यालयों के लिए, कर्मचारियों को घर से काम करना होगा. इसकी विस्तृत जल्द ही साझा की जाएगी.

p> 

 

5:21 PM (4 वर्ष पहले)

PM Modi ने सुझाई कोरोना से बचाव की पांच रणनीति

Posted by :- Pooja Saha

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, उचित व्यवहार और टीकाकरण की इन पांच रणनीतियों को यदि पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू की जाए तो यह महामारी के प्रसार को रोकने में प्रभावी होगी.

 

5:16 PM (4 वर्ष पहले)

Maharashtra: नागपुर में 4110 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,110 नए मामले सामने आए हैं. 3,497 रिकवरी और 62 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 2,41,606 मामले हैं और कुल 1,94,908 रिकवरी हो चुकी हैं. सक्रिय मामले 41,371 और कुल 5,327 मौतें हो चुकी हैं.

5:11 PM (4 वर्ष पहले)

DMRC: कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, यात्री हुए दंडित

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना प्रोटोकॉल यानी मास्क ठीक से न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के लिए बीते कल यानी 3 अप्रैल को दिल्ली मेट्रो ने 463 यात्रियों को दंडित किया.

 

Advertisement
4:30 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में लग सकता है लॉकडाउन: उद्धव ठाकरे

Posted by :- Pooja Saha

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे को फोन कर कहा कि अगर राज्य में कोरोना इसी तरह से बढ़ता रहा तो लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सहयोग करे.

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

IPL 2021: कोरोना के चलते बिना दर्शक के होंगे मैच

Posted by :- Pooja Saha

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर कहा है कि मैच के लिए सारी सावधानियां बरती जा रही हैं. टूर्नामेंट के लिए केवल 6 स्थानों को ही रखा गया है, बायो बबल बनाया गया है, स्क्वाड के सदस्यों को भी बढ़ाया गया है और एहितियात के लिए इस साल टूर्नामेंट बिना दर्शकों के चलेगा. राजीव शुक्ला ने कहा है कि वे सभी खिलाड़ियों के टीकाकरण पर भी स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करेंगे.

 

3:50 PM (4 वर्ष पहले)

गोविंदा कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

अक्षय कुमार के बाद अब अभिनेता गोविंदा भी कोरोना संक्रमित हुए. उन्हें हल्के लक्षण हैं और वे होम क्वारंटीन पर ही हैं. उनकी पत्नी सुनीता ने बताया है कि परिवार और बाकी के कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

 

3:13 PM (4 वर्ष पहले)

Mumbai Corona: कुल 62,187 सक्रिय मामले

Posted by :- Pooja Saha

मुंबई में कल कोरोना के 9,090 नए मामले सामने आए थे और 27 मौतें दर्ज की गई थीं जिसने सक्रिय मामलों को 62,187 तक पहुंचा दिया है.

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi Corona: कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कटा चालान

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस. इसे लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर. ऐसे में साउथ ईस्ट दिल्ली के नामी रेस्टोरेंट, बार, नाइट क्लब और 5 स्टार होटल में दिल्ली पुलिस की सरप्राइज चेकिंग में कटा 330 लोगों का चालान साथ ही 10 एफआईआर भी दर्ज हुईं. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के आधार पर चालान काटा गया.

Advertisement
1:43 PM (4 वर्ष पहले)

असम सरकार ने तय की आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत

Posted by :- Pooja Saha

असम सरकार ने लैब में आरटी-पीसीआर कोविड 19 टेस्ट की अधिकतम कीमत 500 रुपये और घर से सैंपल ले जाने पर इसकी कीमत 700 रुपये तय की है. रैपिड एंटीजन टेस्ट 250 रुपये में किया जाएगा.

 

1:24 PM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र बॉडर सील: शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Pooja Saha

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है. ऐसी स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा को सील किया गया है और छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा.

12:18 PM (4 वर्ष पहले)

Aurangabad Corona: 150 ICU Ventilator की मांग

Posted by :- Pooja Saha

औरंगाबाद जिला प्रशासन ने 150 आईसीयू वेंटिलेटर की मांग करते हुए डायरेक्टर मेडियल एजुकेशन एंड रिसर्च मुंबई को पत्र लिखा है. जिला प्रशासन का कहना है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद 150 आईसीयू वेंटिलेटर की मांग की जा रही है.

 

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

J&K Corona Case: दो सप्ताह के लिए स्कूल बंद

Posted by :- Pooja Saha

जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो सप्ताह के लिए कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को बंद करने और 10 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं को दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया है.

11:56 AM (4 वर्ष पहले)

देश के 76% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश के 76.41% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छ्त्तीसगढ़, केरल और पंजाब. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 58.19% एक्टिव केस हैं. अब तक कुल 6,91,597 एक्टिव केस हैं.

76% अActive Cases from these 5 States
Advertisement
11:51 AM (4 वर्ष पहले)

इन 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: ओडिशा, असम, पड्डुचेरी, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.

11:49 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना के 85% नए केस 8 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के 85.19% नए केस 8 राज्यों से आए हैं. ये 8 राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और गुजरात.

85% Cases from these 8 states
11:39 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी में बन सकती है निगरानी समिति: योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Pooja Saha

यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को रोकने के लिए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समिति बनाने की इच्छा जाहिर की हालातो को नियंत्रित किया जा सके. प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर पालिका वार्ड में निगरानी समिति बनाने की बात कही. वहीं शहरी क्षेत्रों में, लोकल एनजीओ और सिविल डिफेंस(नागरिक सुरक्षा) इसपर ध्यान देंगे. निगरानी समिति, अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों और कोविड के लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों पर लगातार नजर रखेगी. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने इन निगरानी समितियों का गठन कर आज से ही सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं .

11:25 AM (4 वर्ष पहले)

Rajasthan Corona: बढ़ाई गई सख्ती

Posted by :- Pooja Saha

राजस्थान में कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है. राजस्थान सरकार ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि जिन दुकानों में मास्क और उचित दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा, उन्हें 72 घंटे के लिए सील कर दिया जाएगा.

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना पर प्रधानमंत्री की उच्च-स्तरीय बैठक

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के कहर के मद्देनजर, इसके संबंधित मुद्दों और टीकाकरण की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री अब एक उच्च-स्तरीय बैठक ले रहे हैं. बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

 

 
PM Modi High Level Meeting on Corona
Advertisement
10:58 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में Health Infrastructure पर बोझ

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र राज्य में रोजाना बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से अब मौजूदा स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे (Health Infrastructure) पर काफी दबाव पड़ रहा है. रिपोर्ट बताती है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कीमतें बढ़ी हैं और ऑक्सीजन बेड्स की भी कमी हुई है.

10:45 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कल सबसे ज्यादा टीकाकरण

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि 'कल हमने एक दिन में सबसे ज्यादा 4.62 लाख कोविड टीके लगाए हैं जो शायद अब तक का राष्ट्रीय रिकॉर्ड होगा'.

 

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

राजकोट टीकाकरण शिविर में दिए जा रहे गिफ्ट्स

Posted by :- Pooja Saha

गुजरात के राजकोट में लोगों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सुनार समुदाय टीकाकरण शिविर में महिलाओं को सोने के नोज-पिन और पुरुषों को हैंड ब्लेंडर दे रहा है.

 

 

10:13 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना विस्फोट, बीते 4 महीनों का सबसे बड़ा स्पाइक

Posted by :- Pooja Saha

झारखंड में कोरोना वायरस का बीते 4 महीनों के सबसे बड़ा स्पाइक शनिवार को दर्ज किया गया. राज्य में 873 लोग संक्रमित पाए गए, इनमें से 462 सिर्फ रांची से पाए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1,25,585 तक जा पहुंचा है. एक्टिव केस 4 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. रांची में ही सिर्फ 2200 के करीब एक्टिव केस हैं.

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

देहरादून में खिलाड़ियों की स्पोर्ट्स प्रैक्टिस पर रोक

Posted by :- Pooja Saha

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खिलाड़ियों को सुबह और शाम की प्रैक्टिस पर 9 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है.

 

Advertisement
10:05 AM (4 वर्ष पहले)

एम. वेंकैया नायडू ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

Posted by :- Pooja Saha

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली.

 

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में कोविड-19 के 836 नए मामले, कांग्रेस के कई बड़े नेता संक्रमित

Posted by :- Pooja Saha

बिहार में कोविड-19 की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है और पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 836 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना संक्रमित मरीजों का लगातार केंद्र बनी हुई है, यहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 359 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2941 तक जा पहुंची है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास समेत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. कुटुंबा से कांग्रेस के विधायक राजेश राम भी संक्रमित हो गए हैं.

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हुए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी और कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन पर हैं.

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

IPL: आरसीबी को झटका, देवदत्त पडिक्कल कोरोना संक्रमित

Posted by :- Pooja Saha

आईपीएल शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. माना जा रहा है कि वो कम से कम 2 मैच नहीं खेल पाएंगे.

9:56 AM (4 वर्ष पहले)

जोधपुर IIT में 65 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित

Posted by :- Pooja Saha

जोधपुर आईआईटी में 14 और स्टूडेंट कोरोना से संक्रमित मिले हैं. आईआईटी जोधपुर में अब तक 65 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सभी को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जोधपुर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने ये जानकारी दी.

Advertisement
9:51 AM (4 वर्ष पहले)

Vaccination in India: कल 27 लाख से ज्यादा टीके लगे

Posted by :- Pooja Saha

देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है. अभी तक कोरोना वैक्सीन की 7,59,79,651 डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 27,38,972 खुराकें दी गईं.

9:50 AM (4 वर्ष पहले)

Corona Testing: कल 11 लाख 60 हजार से ज्यादा टेस्टिंग

Posted by :- Pooja Saha

देशभर में अभी तक कोरोना वायरस के लिए 24,81,25,980 टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 3 अप्रैल को 11,66,716 कोरोना टेस्ट हुए.

 

 

9:50 AM (4 वर्ष पहले)

Coronavirus Cases in India: कोरोना के 93,000 से ज्यादा नए केस, 513 मौतें

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 513 मौतें हुई हैं. इस दौरान 60,048 मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,24,85,509 हो गए हैं. अभी तक इस वायरस से 1,16,29,289 रोगी ठीक हो चुके हैं. देशभर में कोविड 19 के 6,91,597 एक्टिव केस हैं. वहीं इस घातक वायरस से कुल 1,64,623 मौतें हो चुकी हैं.