राजस्थानः कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाएगी सरकार

राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार का पूरा खर्चा राज्य सरकार ही उठाएगी. इसके लिए सरकार ने 34.56 करोड़ रुपए का फंड जारी कर दिया है.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • राजस्थान सरकार ने 34.56 करोड़ रुपए जारी किए
  • अंतिम संस्कार का पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इससे जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा. इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार का पूरा खर्चा भी राज्य सरकार ही उठाएगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए बजट भी जारी कर दिया है. सरकार की तरफ से 34.56 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है, जिसकी मदद से कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि कोरोना से जान गंवाने लोगों का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाए.

उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी नगरीय निकायों को आदेश दिए गए हैं कि वो कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाएंगे. अगर किसी कोरोना मरीज की अस्पताल में मौत हो जाती है, तो उसके शव को अस्पताल से कब्रिस्तान या श्मशान तक लाने का खर्च भी सरकार ही देगी. इसके लिए मरीज के परिजनों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.

राजस्थान में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,438 नए मामले सामने आए. 84 लोगों की मौत हुई. यहां अब तक 5,30,875 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 3,80,550 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. 3,685 की मौत हो चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement