डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा की. हर्षवर्धन के साथ बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि दक्षिण के कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के केस में उछाल देखने को मिला है, ऐसे में केंद्र की ओर से लगातार अपडेट लिया जा रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अगर इन तीन राज्यों की ही बात करें तो तमिलनाडु में 5 हजार से अधिक, तेलंगाना में 1100 से अधिक और कर्नाटक में 700 से अधिक मामले सामने आए हैं. ऐसे में केंद्र लगातार इन राज्यों से संपर्क बनाए हुए है. तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों में लगातार 500 से अधिक मामले देखने को मिले हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अगर पूरे देश की बात करें तो अभी देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 56342 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1886 हो गया है. हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 16 हजार से अधिक है. भारत में अबतक कोरोना के कुल 14 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं.
aajtak.in