बिहार सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, छूट में खुल सकती है सिर्फ कपड़े की दुकान

बिहार सरकार ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, बिहार में नई छूट बस इतनी है कि जो इलाके कंटेनमेंट जोन और रेड जोन से बाहर है, वहां पर कपड़े की दुकानें खुल सकती हैं.

Advertisement
फाइल फोटो-पीटीआई फाइल फोटो-पीटीआई

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

  • दुकान खोलने को लेकर जिलाधिकारी करेंगे फैसला
  • मरीज और ट्रेन से आने वालों के लिए होगी कैब सर्विस

बिहार सरकार ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, बिहार में नई छूट बस इतनी है कि जो इलाके कंटेनमेंट जोन और रेड जोन से बाहर है, वहां पर कपड़े की दुकानें खुल सकती हैं.

कपड़े की दुकानों को खोलने को लेकर जिलाधिकारी फैसला लेंगे. जिलाधिकारी तय करेंगे कि दुकानें किन-किन दिनों में खुलेंगे और कितने समय के लिए खुलेंगे. बिहार सरकार ने सभी प्रखंड मुख्यालयों को रेड जोन घोषित कर दिया है.

Advertisement

सरकार का मानना है कि बिहार में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर रोजाना आ रहे हैं और प्रखंडों में स्थित क्वारनटीन सेंटर में रह रहे हैं. इससे उन इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. प्रदेश के रेड जोन इलाके में राज्य सरकार ने कोई भी नई छूट नहीं दी है.

केजरीवाल ने जारी की गाइडलाइंस, जानें- दिल्ली में कल से क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

दूसरे राज्यों से बिहार लौट रहे लोगों के लिए राज्य सरकार ने कैब सर्विस की इजाजत दे दी है. हालांकि, यह सेवा केवल मरीजों और ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए होगी.बता दें कि बिहारा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच चुकी है. राज्य में सोमवार को 58 नए मामले में सामने आए थे.

जो भी प्रवासी बिहार आना चाहते हैं, उन्हें लाया जाएगाः सीएम

Advertisement

सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जो भी प्रवासी बिहार आना चाहते हैं, उन्हें लाया जाएगा. 710 श्रमिक गाड़ियों की योजना पहले ही बन चुकी है, जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा. इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा था कि बिहार के बाहर फंसे जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आने के इच्छुक हैं, उन सभी को बिहार लाया जाएगा. वे परेशान न हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें. सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement