कोरोना के हॉटस्पॉट हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ़्यू, पुलिस ने किया मार्च पास्ट

बनभूलपुरा में लोगों से अनुरोध करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरा सहयोग दें. यह समाज, क्षेत्र और सभी के हित में है. प्रशासन वहां के सभी लोगों के स्वास्थ्य इमरजेंसी, खाने आदि की व्यवस्था में किसी किस्म की कोई कमी नहीं आने देगा.

Advertisement
बनभूलपुरा में हंगामा करने के कारण क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया (फाइल-पीटीआई) बनभूलपुरा में हंगामा करने के कारण क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया (फाइल-पीटीआई)

  • मौलाना और अन्य लोगों ने किया था हंगामा
  • क्षेत्र के 25 से ज्यादा एंट्री प्वाइंट सील हुए
  • CM आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सख्त आदेश के बाद राज्य में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. अब पूरा इलाका पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले रहेगा.

कोरोना संक्रमण के चलते बनभूलपुरा इलाका पहले से ही लॉकडाउन है. दो दिन पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मौलाना और 30 अन्य लोगों की ओर से क्वारनटीन करने के विरोध के चलते प्रशासन के लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गई थी.

Advertisement

पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

सील कर क्वारनटीन किए गए हजारों लोग एकत्र हो गए थे जिन्होंने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का जमकर विरोध किया था. मुख्यमंत्री रावत द्वारा कर्फ्यू का आदेश जारी होते ही प्रशासन अलर्ट हुआ और इस इलाके के करीब 25 से ज्यादा एंट्री प्वाइंट सील किए गए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

डीएम सविन बंसल ने अपने बयान में क्षेत्र के लोगों कहा कि बनभूलपुरा में जो कर्फ्यू लगाया गया है वह बनभूलपुरा के लोगों की भलाई के लिए है. प्रशासन के लोग यह कोशिश कर रहे हैं कि वहां संक्रमण और ना फैले. आप लोग सुरक्षित रहें और जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं, उनका जल्दी से जल्दी उनका उपचार किया जा सके.

Advertisement

प्रशासन का सहयोग करें- DM

लोगों से अनुरोध करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरा सहयोग दें. यह समाज, क्षेत्र और सभी के हित में है. प्रशासन वहां के सभी लोगों के स्वास्थ्य इमरजेंसी, खाने आदि की व्यवस्था में किसी किस्म की कोई कमी नहीं आने देगा.

डीएम सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि बनभूलपुरा के लोगों को सभी चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत ना हो, इस बात को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

पुलिस फोर्स का फ्लैग मार्च

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश के बाद प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी की और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को इकट्ठा किया और आज सुबह से बनभूलपुरा के पूरे क्षेत्र जिसमें लगभग 25 एंट्री प्वाइंट हैं और लगभग डेढ़ लाख की आबादी क्षेत्र में रहती है, इस पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल सुनील कुमार मीणा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और पीएसी ने पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर स्थानीय जनता को निर्देशित किया कि वह अपने घरों से बाहर न निकले और साथ ही कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित करें.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है और क्षेत्र के सभी लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है. उन्हें जिस तरह की मेडिकल की सुविधा चाहिए होगी वो हम लोग उपलब्ध करा देंगे. राशन पानी की व्यवस्था भी प्रशासन के द्वारा बना ली जाएगी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- कोरोना पर अफवाहों का बाजार गर्म, सरकार-पुलिस ने कहा- ध्यान न दें

इस दौरान जिलाधिकारी नैनीताल के प्रतिनिधि विनोद राय (एसडीएम, हल्द्वानी) ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी समेत कई अफसरों के साथ हर गली- मोहल्ले का भ्रमण किया है. लोगों से कहा गया है कि आप घरों के अंदर रहें, घर से बाहर ना आएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement