Covid Third Wave: तीसरी लहर के बीच देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा मामले मिले. गुरुवार रात 12 बजे तक कुल 245,525 कोरोना केस और 379 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हुए हैं. उधर, अर्धसैनिक बलों में पिछले 24 घन्टे में कोरोना संक्रमण के 1210 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा CRPF में 308 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. BSF में 132 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.
दिल्ली में पिछले 5 दिनों में कोरोना से मौत के मामलों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 'आजतक' से खास बातचीत में मौत का आंकड़ा बढ़ने की वजह भी बताई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की दर स्थिर हुई है. रोजाना आने वाले नए मामलों की तुलना में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की दर फ़िलहाल नियंत्रण में है. (इनपुट - पंकज जैन)
यूपी में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में 14765 नए मामले दर्ज किए गए हैं. लखनऊ में सबसे ज्यादा 2113, नोएडा में 1678, गाजियाबाद में 1626 मामले सामने आए हैं. कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 71022 तक पहुंच चुकी है. 24 घंटे में यूपी में 6 मौतें कोरोना की वजह से हुई है. बीते 24 घंटों में कुल 255391 सैंपल की जांच की गई है.
मध्य प्रदेश के चिकित्सा और शिक्षा विश्वास सारंग भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वह दूसरी बार संक्रमित हुए हैं. कैबिनेट मंत्री पहली लहर में कोविड पॉजिटिव हो गए थे. विश्वास सारंग से पहले, ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी पिछले सप्ताह संक्रमित हो गए थे.
केरल में गुरुवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 59 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 480 हो गई है.
नए मामले अलाप्पुझा-12, त्रिशूर-10, पठानमथिट्टा-8, एर्नाकुलम-7, कोल्लम-6, मलप्पुरम-6, कोझीकोड-5, पलक्कड़-2, कासरगोड-3 और कन्नूर-1 में हैं. इनमें 42 कम जोखिम वाले देशों से हैं जबकि पांच उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं.
ओडिशा के VIMSAR मेडिकल कॉलेज में 20 ड़ॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा राद्. में कोरोना के ताजा मामले 10 हजार के पार हैं. इसके अलावा बालासोर में एफएम मेडिकल कॉलेज के 45 छात्र कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.
अर्धसैनिक बलों में पिछले 24 घन्टे में कोरोना संक्रमण के 1210 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा CRPF में 308 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. BSF में 132 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.
इनपुट- जितेंद्र बहादुर सिंह
बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 80 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. अब तक मध्यप्रदेश में 227 पुलिस जवान संक्रमण का शिकार हुए हैं. एमपी में 24 घंटे में मिले कुल 4031 नए संक्रमित मिले हैं.
हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीते एक सप्ताह में कुल 120 छात्र और स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सेल्फ टेस्ट किट का इस्तेमाल बढ़ गया है. राजधानी में रोजाना 5 से 10 हजार सेल्फ किट की बिक्री हो रही है. हालांकि, डॉक्टर की सलाह है कि सेल्फ किट का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और उनके पीए कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है. बता दें कि बिहार के सीएम, डिप्टी सीए समेत कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
देश में कोरोना के रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 47 हजार 417 नए केस सामने आए हैं. नए केस सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है. कोरोना की रोजाना पॉजिटिविटी रेट 13.11 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10.80 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 69.73 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में कोरोना की रिकवरी दर 95.59% है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है. देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 5488 मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र 1,281 और राजस्थान 645 केस के साथ सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 546 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा कर्नाटक (479), केरल (350), पश्चिम बंगाल (294), उत्तर प्रदेश (275), गुजरात (236), तमिलनाडु (185) और हरियाणा (162) मामले सामने आ चुके हैं. अब तक मिले ओमिक्रॉन के कुल मरीजों में से 1,805 ठीक हो चुके हैं. देश में ओमिक्रॉन के अब 3,063 केस हैं.
कर्नाटक सरकार ने कांग्रेस की पदयात्रा पर रोक लगा दी है. सरकार ने अपने आदेश में कहा, "आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत राज्य में "नाम नीरु नम्मा हक्कू" पदयात्रा में भाग लेने के लिए वाहनों और व्यक्तियों की आवाजाही या मेकेदातु से बेंगलुरु तक इसी तरह के उद्देश्य से निकाली जाने वाली यात्राएं तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित हैं.
इससे पहले बीजेपी के विधायकों ने कर्नाटक सरकार से अपील की थी कि कोरोना को देखते हुए कांग्रेस की पदयात्रा पर रोक लगाई जाए. कांग्रेस कावेरी नदी पर मेकेदातू परियोजना शुरू करने को लेकर पदयात्रा निकाल रही थी.
कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी.
महाराष्ट्र में इस लहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 370 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. इनमें 60 अफसर भी शामिल हैं. महाराष्ट्र में अभी 2100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का कोरोना का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना की तीनों लहरों में कुल 48,611 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 6,204 अफसर और 42,407 जवान शामिल हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 46 अफसरों और 458 जवानों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 केस सामने आए हैं. ये मंगलवार की तुलना में 27% ज्यादा हैं.