कोरोना से जंग में महाराष्ट्र के पहले दोनों मरीजों की जीत, अस्पताल से छुट्टी

महाराष्ट्र के पहले दोनों कोरोना मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दोनों को टेस्ट दो बार निगेटिव आया है. इसके बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Advertisement
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 107 केस (फाइल फोटो-PTI) महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 107 केस (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

  • महाराष्ट्र में कोरोना के 107 मामले
  • 3 लोगों की मौत, 7 मरीज हुए ठीक

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब तक यहां 107 मामले आए हैं, जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है. इस बीच महाराष्ट्र से एक अच्छी खबर भी आ रही है. महाराष्ट्र के पहले दो मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब तक महाराष्ट्र में 7 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दो हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों को पुणे में आइसोलेट किया गया था. अब यह दोनों सही हो गए हैं और दोनों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. खास बात है कि दोनों को टेस्ट दो बार निगेटिव आया है. इसके बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मंगलवार को आए 18 नए मामले

मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए थे. इस वजह से मरीजों का आंकड़ा 100 को पार करके 107 पहुंच गया था. 18 नए मामलों में से 6 मुंबई से, 4 इस्लामपुर-सांगली से, 3 पुणे से, सतारा से 2 और अहमदनगर, कल्याण-डोंबिवली और ठाणे से 1-1 मामले आए थे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

निगरानी के दायरे में विदेश से लौटे लोग

नए 18 मामलों में से अधिक मिडिल-ईस्ट देशों की यात्रा करके लौटे थे. बाकी लोग अमेरिका, इंग्लैंड और पेरू से लौटे थे. इनके संपर्क में आने से दो लोग संक्रमित हुए थे. राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को विदेश से लौटे 387 यात्रियों को निगरानी के दायरे में लिया गया. 18 तारीख से मंगलवार तक 2531 लोगों को क्वारनटीन किया गया. इनमें कुछ सिम्टम्स दिखे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement