झारखंड में कोरोना के 9 नए मामले, बोकारो में बुजुर्ग की मौत

झारखंड में गुरुवार को 9 नए मामले सामने आए हैं. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर एक 65 साल के बुजुर्ग ने जान गंवा दी. अब तक झारखंड में कुल 13 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.

Advertisement
झारखंड में कोरोना के अब तक 13 मामले (फाइल फोटो-PTI) झारखंड में कोरोना के अब तक 13 मामले (फाइल फोटो-PTI)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

  • झारखंड में अब तक कोरोना के 13 मामले
  • देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 5734

देश के बाकी राज्यों की तरह कोरोना अब झारखंड में तेजी से पैर पसार रहा है. गुरुवार को 9 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर एक 65 साल के बुजुर्ग ने जान गंवा दी. राज्य में कोरोना की चपेट में आकर मौत का यह पहला मामला है. अब तक झारखंड में कुल 13 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.

Advertisement

गुरुवार को सदम बोकारो में 65 वर्षीय शख्स की मौत हुई. अब तक बोकारो में कोरोना के 5 मामले सामने आ चुके हैं. बांग्लादेश से लौटी एक महिला सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मिली थी. उसकी वजह से परिवार के तीन और सदस्य संक्रमित हो गए थे. इसके अलावा सदम बोकारो में एक बुजुर्ग पॉजिटिव मिला था, जिसकी आज मौत हो गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, राजधानी रांची में कोरोना के अब तक 7 मामले सामने आ चुके हैं. मलेशिया से लौटी एक लड़की कोरोना पॉजिटिव मिली थी. बाद में उसके परिवार के 6 और सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके अलावा हजारीबाग में कोरोना का एक मामला सामने आ चुका है. यानी राज्य में अब तक कोरोना के 13 पॉजिटिव केस है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है.

Advertisement

इस बीच देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 5734 हो गई है, जिसमें अब तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है. गनीमत की बात है कि 472 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य प्रभावित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement