दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए केस, 86 लोगों की गई जान

दिल्ली के लिए राहत की बात ये है कि सक्रिय मरीजों की संख्या 30 अक्टूबर के बाद सबसे कम हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल 5,74,380 केस हैं. इसमें से 31,769 केस एक्टिव हैं.

Advertisement
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा (फाइल फोटो- PTI) दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा (फाइल फोटो- PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए मामले
  • पिछले 24 घंटे में 86 लोगों की कोरोना से मौत
  • राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल 5,74,380 केस

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में 4006 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 86 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9260 हो गई है. 

दिल्ली के लिए राहत की बात ये है कि सक्रिय मरीजों की संख्या 30 अक्टूबर के बाद सबसे कम हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल 5,74,380 केस हैं. इसमें से 31,769 केस एक्टिव हैं.

Advertisement

वहीं, दिल्ली में संक्रमण दर 7 फीसदी से नीचे आ गई है. ये 6.85 फीसदी हो गई. पिछले 24 घंटे में यहां पर 5036 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 5,33,351 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

आरटी-पीसीआर टेस्ट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री

उधर, आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में देरी ने काफी सवाल खड़े कर दिए हैं. इसपर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सभी लैब्स और हॉस्पिटल्स को यह निर्देश दिया गया है कि सैंपल्स कलेक्ट करने के 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आ जानी चाहिए. हालांकि, देरी से आने का मुख्य कारण लैब्स की कमी है.  

सत्येंद्र जैन ने बताया कि देश में सारे कोरोना लैब का संचालन आईसीएमआर करती है. हम इस पर केंद्र सरकार और आईसीएमआर से बात कर रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना लैब अगर अपनी पूरी क्षमता से 10 प्रतिशत कम टेस्ट करती हैं, तब 24 घंटे में रिपोर्ट देती हैं, लेकिन अभी सारे लैब्स अपनी पूरी क्षमता में टेस्ट कर रहे हैं, जिसकी वजह से देरी हो रही है. हम केंद्र सरकार और आईसीएमआर से बात करके रिपोर्ट मिलने में होने वाली इस देरी की समस्या को जल्द से जल्द सुलझा लेंगे. 

Advertisement

साथ ही, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो- तीन हफ्तो से पॉजिटिविटी दर में काफी गिरावट आई है और अब यह घटकर 7.35 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने ने बताया कि पॉजिटिविटी दर में आने वाली यह कमी काफी संतोषजनक और राहत देने वाली बात है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement