जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है. ये शख्स कश्मीर के बारामूला जिले का रहने वाला था. रविवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित की उम्र 62 साल की थी और वो उत्तरी कश्मीर के बारामूला के तंगमार्ग का रहने वाला था.
शनिवार को ही कोरोना की हुई थी पुष्टि
एक सरकारी अधिकारी ने आजतक को बताया कि आज सुबह 4 बजे चेस्ट डिजीज अस्पताल में पीड़ित ने आखिरी सांस ली. एक डॉक्टर ने कहा कि बीमार व्यक्ति शनिवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस व्यक्ति को एमएमएचएस अस्पताल ये यहां रेफर किया गया था.
वेंटिलेटर पर रखा गया था युवक
श्रीनगर के चेस्ट डिजीज अस्पताल के डॉक्टर ने आजतक को बताया कि बीमार व्यक्ति को शनिवार शाम वेंटिलेटर पर रखा गया था, बीमार व्यक्ति को लिवर से जुड़ी तकलीफ थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
तंगमार्ग से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने भी मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस व्यक्ति से जुड़े केस में जरूरी कार्यवाही पूरा करने को कहा गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें.
इस व्यक्ति की मौत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है. गुरुवार को हैदरपुरा में 65 साल के एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई थी. ये राज्य में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला था.
कोरोना का एक मरीज आया सामने
इस बीच राज्य में कोरोना वायरस का एक और मरीज पॉजिटिव आया है. श्रीनगर के चेस्ट डिजीज अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच में एक शख्स का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया है. इस आंकड़े के साथ ही कश्मीर घाटी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है. अगर जम्मू क्षेत्र के आंकड़े को जोड़ दें तो इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 33 हो गई है. देश में इस वक्त कोरोना वायरस से 1000 से ज्यादा लोग पीड़ित हैं.
अशरफ वानी