कोरोना वायरस के कारण दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि अभी तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के इलाज के लिए कोई दवा नहीं बन पाई है. इस बीच डब्ल्यूएचओ ने पीसीआर आधारित टेस्ट को संक्रमण का पता लगाने के लिए अहम बताया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल जे रयान ने कहा कि पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) आधारित टेस्ट संभवत: यह निर्धारित करने का सबसे सटीक तरीका है कि कोई कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं. सरकारों को विशेष रूप से पीसीआर आधारित परीक्षण या सक्रिय संक्रमण का पता लगाने वाले किसी भी परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
माइकल जे रयान के मुताबिक सामान्य तौर पर पीसीआर आधारित परीक्षण ये बताने के लिए बेहतर है कि कोई संक्रमित है या नहीं. वहीं सीरोलॉजी परीक्षण यह पता लगाने के लिए बेहतर है कि आप हाल ही में संक्रमित हुए हैं या पहले से ही संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण
बता दें कि दुनिया में हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
aajtak.in