कोरोना से मरने वालों में 51 फीसदी लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वर्तमान मामलों के लिहाज से कोविड-19 से मृत्य दर 3.2 फीसदी है. इन मामलों में 65 फीसदी पुरुष तो 35 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

  • देश में 33 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित
  • 1000 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में 33 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. वर्तमान में देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 3.2 फीसदी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश में हर रोज कोरोना वायरस के कारण मरीजों की मौतें हो रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वर्तमान मामलों के लिहाज से कोविड-19 से मृत्य दर 3.2 फीसदी है. इन मामलों में 65 फीसदी पुरुष हैं तो वहीं 35 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से मरने वालों में 45 साल तक के उम्र के 14 फीसदी, 45-60 तक की उम्र के 34.8 फीसदी मरीज शामिल हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस से मरने वालो में आधे से ज्यादा मरीजों की उम्र 60 साल से ज्यादा है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना वायरस 60 साल से ज्यादा के उम्र के मरीजों को जल्दी अपना शिकार बना रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों में 60 साल से ज्यादा की उम्र के 51.2 फीसदी मरीज शामिल है. 60 साल से ज्यादा की उम्र में 60-75 साल के 42 फीसदी मरीज और 75 साल से ऊपर के 9.2 फीसदी मरीज शामिल है.

Advertisement

अब तक कितने मरीज?

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33050 पहुंच चुका है. वहीं देश में कोरोना वायरस के कारण 1074 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement