चेन्नई में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11600 पार, संक्रमितों में 60% पुरुष

तमिलनाडु के चेन्नई में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा देखा गया. वहीं अब एक विस्तृत रिपोर्ट में ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने कहा है कि कोविड-19 से 11,640 लोग प्रभावित हुए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

  • चेन्नई में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा
  • अब तक 5500 से ज्यादा मरीजों का हुआ इलाज

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण देश में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

तमिलनाडु के चेन्नई में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा देखा गया. वहीं अब एक विस्तृत रिपोर्ट में ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने कहा है कि कोविड-19 से 11,640 लोग प्रभावित हुए. इनमें से 5504 लोगों का इलाज किया जा चुका है जबकि 5967 का अभी इलाज चल रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आंकड़ों से पता चलता है कि चेन्नई में कोरोना वायरस के कारण 89 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं सबसे ज्यादा 22 मृतक शहर के रॉयपुरम क्षेत्र से हैं. कोरोना वायरस के कारण प्रभावित लोगों में 60.04 फीसदी पुरुष और 39.94 फीसदी महिलाएं हैं. इसमें 9 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 502 है.

कोरोना के संक्रमित मामले

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

तमिलनाडु में कितने मामले?

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में अब तक 17728 कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 127 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान भी जा चुकी है. इसके अलावा राज्य में अब तक 9342 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement