कोरोना वायरस के कारण दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों में भी हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं अब अमेरिका में कोरोना के कारण 24 घंटे में करीब 2000 मौतें दर्ज की गई हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस अब अमेरिका में तबाही मचा रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4 लाख से ज्यादा हो चुका है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में ही सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण दुनिया में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में दर्ज की गई हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ट्रैकर के मुताबिक अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण रिकॉर्ड 1939 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही अमेरिका में अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में नई 1939 मौतों के साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 12722 पहुंच चुका है.
मौत के आंकड़े पर क्या बोले ट्रंप?
वहीं मौतें के नए आंकड़े पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मौतों का नया डेटा अनुमान से कम है. ट्रंप ने कहा, 'हम मूल रूप से अपनी सोच की तुलना में बहुत कम मौतों का आंकड़ा देख रहे हैं. मुझे लगता है कि हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.'
वहीं दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. दुनिया में अब तक 14 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 82 हजार से ज्यादा लोगों की दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण जान भी जा चुकी है.
ट्रंप का डब्ल्यूएचओ पर आरोप
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन को लेकर चीन पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़े पैमाने पर धन मिलता है. मैंने चीन के लिए यात्रा पर बैन लगाया तो वो मुझसे असहमत थे और उन्होंने (डब्ल्यूएचओ) ने मेरी आलोचना की. वे बहुत सारी चीजों के बारे में गलत थे. ऐसा लग रहा है कि उनका चीन पर ज्यादा ध्यान है. हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च की जाने वाली धनराशि पर रोक लगाने जा रहे हैं.'
aajtak.in