Corona virus in India : एक दिन में 30 हजार कोरोना केस बढ़े, पिछले 24 घंटे में 2.85 लाख नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  2.85 लाख केस मिले. चौंकाने वाली बात ये है कि मंगलवार की तुलना में करीब 30 हजार नए केस मिले. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 केस सामने आए थे. 

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 665 की मौत
  • मंगलवार को 614 लोगों की हुई थी मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  2.85 लाख केस मिले. चौंकाने वाली बात ये है कि मंगलवार की तुलना में करीब 30 हजार नए केस मिले. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 केस सामने आए थे. 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,99,073 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 93.23% हो गया. हालांकि, देश में एक्टिव केस अभी भी 22,23,018 हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 16.16%, वीकली पॉजिटिविटी रेट 17.33% है. 

पिछले 24 घंटे में 665 की मौत
देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में  665 लोगों की जान गई है. इससे पहले मंगलवार को 614 लोगों की मौत हुई थी. 

Advertisement



कैसे हैं दिल्ली-महाराष्ट्र में हालात

दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 6028 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों ने दम तोड़ दिया है. संक्रमण दर भी 10.55% फीसदी पर पहुंच चुका है. सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि जल्द ही दिल्ली को पाबंदियों से मुक्त कर दिया जाएगा.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33,914 नए मामले आए. 30,500 लोग ठीक हुए. जबकि 86 लोगों की कोरोना से मौत हुई. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement