देश में कोरोना संक्रमित 400000 पार, महाराष्ट्र में एक दिन में 3800 से ज्यादा केस

देश में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. राज्य में अब तक 56845 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

मुस्तफा शेख / अक्षया नाथ / पंकज जैन

  • मुंबई/चेन्नई/नई दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

  • देश में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
  • कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख पार

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वहीं अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा चार लाख के पार हो चुका है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह तक 395048 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं शनिवार को महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु तीनों राज्यों से कुल 9900 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. आज सुबह के आधिकारिक आंकड़ों में तीनों राज्यों के ताजा पॉजिटिव केस जोड़ देने पर देश में कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

महाराष्ट्र में शनिवार को 3874 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दिल्ली में एक दिन में 3630 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं तमिलनाडु में 2396 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. तीनों राज्यों को मिलाकर देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा चार लाख के पार हो गया है. हालांकि कोरोना वायरस के मामलों में पूरे देश में बढ़ोतरी के सटीक आधिकारिक आंकड़े अगले दिन सुबह जारी होंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र में कितने केस?

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 3874 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 128205 पहुंच गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 58054 हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 160 और लोगों की जान चली गई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कारण 5984 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि महाराष्ट्र में 64153 कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1190 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही मुंबई में अब कोरोना मरीजों की संख्या 65329 हो चुकी है. मुंबई में 3561 लोगों की अब तक कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है. मुंबई में अब तक 32867 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है तो वहीं 28893 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में कितने मरीज?

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में विस्फोट देखा गया है. दिल्ली में एक दिन में 3630 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 56746 तक पहुंच चुकी है.

Advertisement

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में अब 77 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. दिल्ली में इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण कुल 2112 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. दिल्ली में रिकॉर्ड 7725 कोरोना मरीजों को 24 घंटों में डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 23340 है.

तमिलनाडु में कितने केस?

देश में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में 2396 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 56845 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं लगातार ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है.

वहीं तमिलनाडु में 38 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 704 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में 31316 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 24822 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement