बादल परिवार पर कोरोना संकट, सुरक्षा में तैनात 19 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

शिरोमणी अकाली दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की सुरक्षा में तैनात 19 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
बच्चों के साथ केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और सुखबीर बादल बच्चों के साथ केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और सुखबीर बादल

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • बादल परिवार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित
  • परिवार के सभी सदस्य क्वारनटीन
  • जल्द ही हो सकता है कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31 लाख को पार कर गया है. शिरोमणी अकाली दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की सुरक्षा में तैनात 19 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद तीन नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, बठिंडा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आवास माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. वहीं,  शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल अपने बच्चों के साथ चंडीगढ़ चले गए हैं और वहां पर वह एकांतवास में हैं.

Advertisement

प्रकाश सिंह बादल के गांव में स्थित सिविल अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डॉक्टर मंजू ने पुष्टि की कि बादल परिवार के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. अब किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जाएगा और अंदर के लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया.

एसएमओ डॉक्टर मंजू के मुताबिक, पिछले हफ्ते ही प्रकाश सिंह बादल के घर पर तैनात कुक और सीआईएसएफ की महिला एसआई का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद 120 सैंपल लिए गए, जिसमें से कई सुरक्षाकर्मियों का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. बादल परिवार के शेष लोगों के सैंपल जल्द ही ले लिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement