Advertisement

Omicron Coronavirus LIVE Updates: मुंबई में सिर्फ दूसरी बार कोविड से किसी की मौत नहीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 दिसंबर 2021, 10:13 PM IST

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अब देश में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए केस आए. देश में अब तक कुल 33 केस आ चुके हैं. इसे लेकर अब सतर्कता भी बढ़ा दी गई है. मुंबई में दो दिन के लिए धारा-144 लगा दी गई है. पढ़ें सभी लाइव अपडेट्स...

देश में बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अब देश में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए केस आए. देश में अब तक कुल 33 केस आ चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 17 मामले महाराष्ट्र में आए हैं. इसे लेकर अब सतर्कता भी बढ़ा दी गई है. मुंबई में दो दिन के लिए धारा-144 लगा दी गई है. 

10:13 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन ला सकता है नई लहर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ओमिक्रॉन वेरिएंट ने ब्रिटेन में तेजी से पैर पसार लिए हैं. अब ऐसी स्थिति आ खड़ी हुई है कि अगले साल ब्रिटेन में ओमिक्रॉन की वजह से बड़ी लहर आ सकती है. एक्सपर्ट मान रहे हैं अगले साल जनवरी में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. चिंता वाला ट्रेंड ये भी है कि उन जगहों पर मामले बढ़ रहे हैं जहां पर कई लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

7:56 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में दूसरी बार कोविड से एक दिन में किसी की मौत नहीं

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मुंबई में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने से सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं. लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि अब कोरोना वायरस से ज्यादा लोगों की जान नहीं जा रही है. मुंबई में तो शनिवार को कोरोना से किसी भी शख्स ने अपनी जान नहीं गंवाई है. ये सिर्फ दूसरी बार है जब मुंबई में कोविड से किसी ने अपनी जान नहीं गंवाई है.

मुस्तफा शेख का इनपुट

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

बढ़ते कोविड केस पर केंद्र की राज्यों को चिट्ठी

Posted by :- Priyank Dwivedi

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बताया कि केरल, सिक्किम और मिजोरम के 8 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है. वहीं, 7 राज्यों के 19 जिलों में संक्रमण दर 5 से 10 फीसदी के बीच है. ऐसे में इन 27 जिलों में बारीकी से नजर रखने की जरूरत है. केंद्र ने सलाह दी है कि संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तर पर कई सावधानियां बरतने की जरूरत है और टेस्टिंग के साथ-साथ कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को सख्ती से पालने करने की जरूरत है. 

(इनपुटः स्नेहा मोरदानी)

10:50 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में ओमिक्रॉन का एक और केस आया

Posted by :- Priyank Dwivedi

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का एक और केस सामने आया है. अब जो संक्रमित मिला है वो जिम्बाब्वे से लौटा था. इससे पहले तंजानिया से लौटा एक शख्स संक्रमित मिला था. दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 2 केस आ चुके हैं. जबकि, देश में कुल 33 केस हो चुके हैं.

ये पढ़ें-- Omicron : दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा केस मिला, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक 33 हुए संक्रमित

Advertisement
10:05 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ सीपी की दूसरी कोविड रिपोर्ट निगेटिव

Posted by :- Priyank Dwivedi

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की दूसरी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. शुक्रवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनका सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले उनकी जांच कराई गई थी. फिलहाल डीके ठाकुर अपने घर पर आइसोलेशन में हैं.

(इनपुटः संतोष शर्मा)

9:35 AM (3 वर्ष पहले)

देश में कोरोना के करीब 8 हजार नए केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 7 हजार 992 नए केस सामने आए हैं. ये मामले गुरुवार की तुलना में 6% कम हैं. सबसे ज्यादा 3,972 केस केरल में आए. महाराष्ट्र में 695 मामले सामने आए हैं. वहीं, गुरुवार को 393 मरीजों की मौत भी हुई. सबसे ज्यादा 340 मौतें केरल में हुईं.

9:01 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में धारा 144 लागू, कई पाबंदियां लगीं

Posted by :- Priyank Dwivedi

मुंबई में ओमिक्रॉन के केस आने के बाद महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई है. यहां 11-12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा रैली, जुलूस और मोर्चाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. 

ये पढ़ें-- Omicron : ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में धारा 144 लागू, रैलियों-जुलूस पर पाबंदी

9:01 AM (3 वर्ष पहले)

सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में

Posted by :- Priyank Dwivedi

ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश में अब तक 5 राज्यों में 32 केस आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 17 केस महाराष्ट्र में आए हैं. उसके बाद 9 केस राजस्थान के जयपुर में आए हैं. गुजरात में 3, कर्नाटक में 2 और दिल्ली में 1 मरीज मिल चुका है.

9:00 AM (3 वर्ष पहले)

देश में ओमिक्रॉन फैलने की रफ्तार 2 हफ्तों में पता चल जाएगी

Posted by :- Priyank Dwivedi

नए वैरिएंट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ओमिक्रॉन कितना खतरनाक है, ये कितनी तेजी से फैलता है?  इस बारे में अगले दो सप्‍ताह के अंदर पूरी स्थिति स्‍पष्‍ट हो जाएगी. दरअसल, ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में लगातार ये खबरें आ रही हैं कि ये डेल्‍टा वैरिएंट से कम  खतरनाक है. लेकिन, ये डेल्‍टा के मुकाबले बेहद तेजी से फैलता है.  

ये पढ़ें-- 'Omicron वैरिएंट के देश में फैलने की क्या है रफ्तार, अगले दो हफ्ते में पता चल जाएगा'

Advertisement
9:00 AM (3 वर्ष पहले)

दुनिया के 59 देशों तक पहुंचा ओमिक्रॉन

Posted by :- Priyank Dwivedi

दक्षिण अफ्रीका में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के 59 देशों तक पहुंच गया है. शुक्रवार तक दुनियाभर में इसके 2,936 केस आ चुके हैं.  सबसे ज्‍यादा यूके  में 817, डेनमार्क में 796 ओर दक्षिण अफ्रीका में 431 केस पाए गए हैं. कनाडा में 78, अमेरिका में 71, जर्मनी में 65, दक्षिण कोरिया में 60 सामने आ चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलिया में 52, जिम्‍बाब्‍वे में 50, फ्रांस में 42, पुर्तगाल में 37, नीदरलैंड में 36, नॉर्वे में 33, घाना में 33 और बेल्जियम में 30 मामले आए हैं.

9:00 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 7 नए केस, देश में कुल 32

Posted by :- Priyank Dwivedi

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं. वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामले 17 हो गए हैं. मुंबई के धारावी में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है. 

ये पढ़ें-- डराने लगा Omicron, महाराष्ट्र में सात नए केस, देश में अब तक कुल 32 पॉजिटिव

3:29 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन के एक शोध में खुलासा, ओमिक्रॉन वैरिएंट पर प्रभावी है बूस्टर खुराक

Posted by :- Kunal kaushal

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शुक्रवार को एक शोध के बाद साफ किया है कि कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज से ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण में 70-75 प्रतिशत सुरक्षा मिलती है.