प्रवासी मजदूरों के लिए उत्तरांखड में निगेटिव रिपोर्ट से एंट्री, बिहार में क्वारनटीन जरूरी, जानें कहां के क्या हैं नियम

दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में मिनी लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. मजदूरों के पलायन के कारण कोरोना विस्फोट का खतरा मंडराने लगा है. इस वजह से राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं.

Advertisement
अपने घर लौटते प्रवासी मजदूर (फोटो-PTI) अपने घर लौटते प्रवासी मजदूर (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • लॉकडाउन के कारण मजदूरों का पलायन
  • प्रवासियों को लेकर राज्य सरकारें सतर्क

दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में मिनी लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. घर लौटने की मार ऐसी मची है कि लोग बसों में ठुंसे पड़े हैं, जिनको सीट नहीं मिली, वो बस की छत पर बैठ गए. न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग... ऐसे में मजदूरों के पलायन के कारण कोरोना विस्फोट का खतरा मंडराने लगा है.

Advertisement

कल शाम से आज सुबह तक मजदूरों के दिल्ली छोड़ने का सिलसिला जारी है. याद आ रही है पिछले साल की जब मजदूरों ने पैदल मार्च शुरू कर दिया था. इस बार राहत ये है कि बसें और ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन राहत उन राज्यों के लिए नहीं है, जहां मजदूर लौट रहे हैं. वहां कोरोना विस्फोट होने की आशंका है. इस वजह से राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं.

उत्तराखंड में निगेटिव रिपोर्ट से प्रवासियों की एंट्री
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना एंट्री न देने का आदेश दिया है. उत्तराखंड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. घर लौटने पर प्रवासियों के लिए होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया जाएगा.

Advertisement

बिहार में प्रवासी मजदूरों का क्वारनटीन जरूरी
दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों को लेकर सरकार की ओर से अहम फैसला लिया गया. महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से फ्लाइट के जरिए पटना आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट देना जरूरी होगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर उतरते ही यात्रियों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. प्रवासियों के लिए क्वारनटीन जरूरी कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में बाहर से आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट
बिहार की ही तरह उत्तर प्रदेश में आ रहे प्रवासी मजदूरों का बस और रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. सभी जिला प्रशासन को प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सभी प्रवासी अपने घर पर ही क्वारनटीन रहेंगे. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उनकी स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटल में एडमिट किया जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement