लॉकडाउन: शराब पीकर शख्स ने घर में की मारपीट, पत्नी-बेटी ने की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश में शराब की बिक्री ने दो लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया. चित्तूर जिले में एक ही परिवार के 2 लोगों ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

  • घटना के बाद क्षेत्र की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
  • करीब 40 दिनों बाद ठेकों के बाहर जुटी थी भीड़

कोरोना से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कुछ रियायतें दी गई हैं. कई प्रदेशों में 4 मई से शराब की दुकानें खुलने लगी हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश में शराब की बिक्री ने दो लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.

Advertisement

चित्तूर जिले में एक ही परिवार के 2 लोगों ने आत्महत्या कर ली. पलमनेरु में शराब के नशे में पति ने पत्नी नंदनी और बेटी जगधा से मारपीट और झगड़ा किया. बताया गया कि शराब के नशे में सोमवार दोपहर करीब दो बजे शख्स घर पहुंचा था. शख्स की इस हरकत से तंग आकर पत्नी और बेटी ने आत्महत्या कर ली.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस घटना के बाद जिले में महिलाओं ने शराब बिक्री के विरोध में प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने एरिया में तीन शराब की दुकानें बंद करा दीं.

बता दें कि करीब 40 दिनों बाद चित्‍तूर में सोमवार को जब शराब की दुकानें खुलीं तो लोग टूट पड़े. शराब की दुकानों के बाहर कई मीटर लंबी लाइन लग गईं. सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर शराब खरीदने की होड़ लगी रही.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement