Covid Cases In India: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 25 हजार से कम केस, अभी भी टेंशन बढ़ा रहे हैं 5 राज्य

Covid Cases In India: देश में कोरोना के एक दिन में 22,270 संक्रमित मिले हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में 14.1% कम हैं. लेकिन कोविड से 325 लोगों की मौत हो गई. वहीं केरल समेत 5 राज्य अभी भी कोरोना संक्रमण का केंद्र बने हुए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • कोरोना से देश में एक दिन में 325 लोगों की मौत हो गई
  • सबसे ज्यादा केरल में खतरा, एक दिन में 7780 केस मिले

Covid In India: देश में कोरोना संक्रमण के केस अब काफी कम हो गए हैं. आलम ये है कि बीते 24 घंटे में 25 हजार से भी कम मरीज सामने आए हैं. बता दें कि देश में शनिवार को कोविड के 22,270 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश के 5 राज्य अभी भी टेंशन बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

अगर नए मरीजों की बात करें तो एक दिन में 22,270 संक्रमित मिले हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में 14.1% कम हैं. वहीं 60,298 मरीज ठीक हो गए. बता दें कि देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,53,739 हैं. वहीं रिकवरी रेट अब 98.21 फीसदी हो गया है.हालांकि कोविड ने अब तक कुल 5,11,230 लोगों की जान ले ली.

लेकिन देश के 5 राज्यों में कोरोना को लेकर टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए. फिर महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान औऱ मिजोरम का नंबर आता है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में केरल में 7780 केस, महाराष्ट्र में 2068 केस, कर्नाटक में 1333, राजस्थान में 1233 मरीज और मिजोरम में 1151 नए मरीज मिले हैं. बता दें कि देश के कुल मरीजों में से 60.92% मरीज इन 5 राज्यों में मिले हैं. जिसमें सिर्फ केरल में 34.93% केस हैं.

Advertisement

वहीं एक दिन में 12,54,893 सैंपल की जांच की गई. जबकि 24 घंटों में कुल 36,28,578 खुराकें दी गईं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 1,75,03,86,834 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement