Covid in Delhi: जिम बंद होने से परेशान मालिक, बोले - अब शराब बेचनी पड़ेगी

जिम संचालकों का कहना है कि 2 साल में 9 महीने जिम बंद रहे. इन्हें कुछ समय पहले ही खोला गया था, लेकिन कोरोना के तहत लगी पाबंदियों के चलते इन्हें फिर से बंद कर दिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • दिल्ली में लागू की गई हैं पाबंदियां
  • जिम बंद होने से मुश्किल में संचालक

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही पाबंदियां भी लागू की गई हैं. इसके तहत राजधानी में जिमों को बंद कर दिया गया है. लेकिन अब जिम ऑनर परेशान हो गए हैं. अपनी आजिविका चलाने के लिए उन्हें तकलीफ झेलनी पड़ रही है. ऐसे में उनका कहना है कि वह शराब बेचने की बात तक कहने लगे हैं.

Advertisement

जिम संचालकों का कहना है कि 2 साल में 9 महीने जिम बंद रहे. इन्हें कुछ समय पहले ही खोला गया था, लेकिन कोरोना के तहत लगी पाबंदियों के चलते इन्हें फिर से बंद कर दिया गया है. ऐसे में  वह परेशान हो गए हैं. इस पेशे से जुड़े करीब 1 लाख लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है. दिल्ली में करीब 5500 जिम हैं.

पहले दिन से शुरू हो जाते हैं खर्चे

दिल्ली जिम एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट चिराग सेठी ने कहा कि जिम में पहले दिन से बिजली,  रेंटल, फिक्स्ड वाटर चार्ज, स्टाफ समेत कई खर्चे शुरू हो जाते हैं, लेकिन रेवेन्यू आने में टाइम लगता है. ऐसे में मकान मालिक भी सोचते हैं कि जिम वाला अच्छा किरायदार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिन लोगों को दोनों टीके लग गए हैं उनके लिए जिम खोलने की इजाजत मिल सकती है. 

Advertisement

महिलाओं का भी फिटनेस की तरफ रुझान बढ़ा था

Women Entrepreneur आकांक्षा सिंघल ने कहा कि जिम बंद होने से हम 360 डिग्री प्रभावित हुए हैं. जिसमें लोन, इन्वेस्टमेंट कैपिटल, मैनेटिनेस आदि शामिल हैं. वहीं दूसरी महिला आंत्रप्रेन्योर मृणालिनी अग्रवाल ने बताया कि डिस्ट्रेस और हार्मोनल इंबैलेंस से महिलाओं का फिटनेस की तरफ रुझान बढ़ा था, लेकिन जिम बंद होने से उनका जिम में आना अब बंद हो चुका है.

कोविड से पहले खोला जिम, अब बंद

पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर में एक जिम के मालिक जुहैब राना ने बताया कि लॉकडाउन के पहले जिम खोला था, जो कुछ महीने तक खुला रहा, फिर कोविड के चलते बंद हो गया. उनका कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद 50 प्लस उम्र के लोग भी जिम में आने लगे थे, लेकिन हाल में लगी पाबंदियों ने इस पर ब्रेक लगा दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement