MP: कोरोना को लेकर CM शिवराज की बैठक, वैक्सीनेशन को लेकर दिए नए टारगेट

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नए आदेश जारी किए हैं. सीएम ने वैक्सीनेशन बढ़ाने के साथ ही महाराष्ट्र से सटे शहरों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा है. 

Advertisement
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • बढ़ाई जाएगी बेड की संख्या 
  • महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर रोक 
  • हर जिले में बढ़ेगा वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम को महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक में जहां प्रदेश के अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए जिलों को नए टारगेट दिए गए हैं. वहीं बैठक में फैसला लिया गया है कि महाराष्ट्र से सटे मध्यप्रदेश के जिलों पर खास नजर रखी जायेगी. महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर भी अब रोक को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement

वैक्सीनेशन को लेकर नया टारगेट
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने अफसरों को वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मध्यप्रदेश में अभी रोजाना लगभग साढ़े तीन लाख कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जिलों को 1 अप्रैल से वैक्सीनेशन का नया टारगेट दिया है, जिसके बाद अब रोजाना 4 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा सकेंगे. 

जिलेवार मिला ये टारगेट 
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बालाघाट में अब 8 हजार, बड़वानी में 3,754, बैतूल में 8 हजार, भोपाल में 40 हजार, बुरहानपुर में 3 हजार, छिन्दवाड़ा में 10 हजार, देवास में 7,687, ग्वालियर में 25 हजार, इंदौर में 50 हजार, जबलपुर में 25 हजार, खंडवा में 6 हजार, मुरैना में 6,158, रतलाम में 5 हजार, सागर में 20 हजार, सतना में 11 हजार 300, सीहोर में 6058, शिवपुरी में 5,329, उज्जैन में 20 हजार तथा विदिशा में 4604 कोरोना वैक्सीन के डोज प्रतिदिन लगाये जा सकेंगे. 

Advertisement

अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड
बैठक में मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में सितंबर 2020 में पीक के समय बेड की उपलब्धता से 5 फीसदी ज्यादा बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत प्रदेश के अस्पतालों में 15 हजार बेड बढ़ाए जाएंगे. अफसरों ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना के लिए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कुल संख्या 20 हजार 139 है, जिसे बढ़ाकर 35 हजार 621 किया जाएगा. 

कहां कितने बेड बढ़ेंगे:
इंदौर में 4886 से बढ़ाकर 10 हजार, भोपाल में 3985 से बढ़ाकर 6000 हजार, जबलपुर में 1232 से बढ़ाकर 2300, बुरहानपुर में 98 से बढ़ाकर 285, देवास में 196 से बढ़ाकर 750, धार में 147 से बढ़ाकर 292, गुना में 196 से बढ़ाकर 250,  ग्वालियर में 656 से बढ़ाकर 3 हजार,  हरदा में 40 से बढ़ाकर 170,  होशंगाबाद में 98 से बढ़ाकर 343, झाबुआ में 98 से बढ़ाकर 2 हजार,  खरगोन में 219 से बढ़ाकर 250, खंडवा में 300 से बढ़ाकर 510, मुरैना में 294 से बढ़ाकर 322, रीवा में 255 से बढ़ाकर 530,  सागर में 465 से बढ़ाकर 550, शहडोल में 277 से बढ़ाकर 650, श्योपुर में 98 से बढ़ाकर 400, उज्जैन में 638 से बढ़ाकर 823,   विदिशा में 147 से बढ़ाकर 400 बेड किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement