बंगाल: CM ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का निधन, कोरोना की चपेट में आए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का आज सुबह कोरोना से निधन हो गया. असीम बंदोपाध्याय पिछले एक माह से कोरोना से संक्रमित थे और उनका उपचार चल रहा था, आज सुबह उनका निधन हो गया.

Advertisement
CM ममता बनर्जी CM ममता बनर्जी

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • कोविड नियमों के अनुसार होगा अंतिम संस्कार
  • कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार
  • एक माह पहले आए थे कोरोना की चपेट में

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय  का आज सुबह कोरोना से निधन हो गया. असीम बंदोपाध्याय पिछले एक माह से कोरोना से संक्रमित थे, आज सुबह उनका निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा. बताया गया है कि उनका उपचार कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में चल रहा था. पिछले एक माह से वे कोरोना से संक्रमित थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ.आलोक रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम का अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार सुबह असीम बंदोपाध्याय ने आखिरी सांस ली. सीएम ममता बनर्जी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा.

30 मई तक स्कूल, कॉलेज बंद
बता दें पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 30 मई तक स्कूल, कॉलेज के अलावा शै​क्षणिक संस्थान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी और प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे, सिर्फ आपतकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा लोकल रेल, मेट्रो सेवा बंद करने के निर्देश ​भी दिए गए हैं. सभी राजनीतिक, प्रशासनिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा.

Advertisement
ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement