ब्राजील में एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 29 हजार केस, 31 हजार से ज्यादा की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, तो वहीं अब लैटिन अमेरिका के देशों में इसका असर बढ़ रहा है. ब्राजील में एक दिन में रिकॉर्ड 29 हजार मामले सामने आए हैं.

Advertisement
ब्राजील में कोरोना ने बनाई पकड़ (PTI) ब्राजील में कोरोना ने बनाई पकड़ (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

  • ब्राजील में 31 हजार के पार मौत का आंकड़ा
  • अमेरिका में 18 लाख के पार संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस का संकट दुनिया के कई देशों में अभी भी लगातार बना हुआ है. अमेरिका में इस वायरस का कहर लगातार जारी है और अब ब्राजील में इस वायरस ने विकराल रूप ले लिया है. ब्राजील में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 29 हजार कोरोना वायरस के केस दर्ज हुए, जबकि 1262 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

इसी के साथ ब्राजील में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या साढ़े पांच लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि यहां अबतक 31 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. ब्राजील में मई के महीने में कोरोना वायरस ने अचानक पैर पसारे हैं और अब यहां हालात बेकाबू हो चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अगर अमेरिका की बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी बरकरार है. अमेरिका में अबतक कोरोना वायरस के 18 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 1 लाख 6 हजार को पार कर चुका है.

अमेरिका में इन दिनों विरोध प्रदर्शन जारी है, ऐसे में कई शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में कुछ एक्सपर्ट्स ने वायरस के फैलने का खतरा भी जताया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दुनिया में कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ देशों में कम पड़ी है, तो कुछ देशों में अचानक केस बढ़ने लगे हैं. बुधवार सुबह तक दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामले 63 लाख से अधिक हो गए हैं. जबकि अबतक मरने वालों का आंकड़ा 3.80 लाख को पार कर चुका है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दुनिया में रोज औसतन एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी रफ्तार कम नहीं हो रही है. भारत में अब केस की संख्या दो लाख तक पहुंच गई है, जबकि साढ़े पांच हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement