हनुमान जयंती पर केजरीवाल ने दी बधाई, बोले- कोरोना के इलाज में जल्द मिलेगी 'संजीवनी'

हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी को बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर भी संदेश लिखा.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

  • हनुमान जयंती पर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
  • कोरोना के इलाज में जल्द मिलेगी संजीवनी: केजरीवाल

कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे देश में इस वक्त 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. जिस वजह से सभी त्योहार घरों में मनाए जा रहे हैं, आज हनुमान जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई अन्य नेताओं ने लोगों को बधाई दी. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से हमें जल्द कोरोना के इलाज में संजीवनी मिलेगी.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “हनुमान जी के सभी भक्तों को हनुमान जयंती पर ढेरों शुभकामनाएं. हनुमान जी के आशीर्वाद से मनुष्य जाति को बहुत ही जल्द कोरोना के इलाज में प्रभावी संजीवनी मिलेगी’.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हनुमान को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान और ट्वीट चर्चा का विषय बने थे, जो बाद में चुनावी मुद्दा भी बन गए थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस से जुड़े मामलों में तेजी आई है और ये संख्या 500 से अधिक पहुंच गई है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से कई तरह की चुनौतियों का सामना किया जा रहा है.

बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए 5-T फॉर्मूला अपनाने की बात कही थी. इसके तहत राजधानी में 1 लाख से अधिक रैंडम टेस्ट किए जाएंगे, जबकि अस्पतालों, होटल और धर्मशालाओं का इस्तेमाल भी जरूरत पड़ने पर अस्पताल की तरह किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement