Corona Effect: UP में सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

Covid In UP: कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने नया आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत अब उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को 6 फरवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इस संबंध में शुक्रवार की शाम को आदेश जारी किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • यूपी में कोरोना संक्रमण को लेकर लिया गया फैसला
  • पहले 30 जनवरी तक स्कूल बंद रहने के दिए थे निर्देश

Covid In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण शिक्षण संस्थानों को लेकर फैसला किया गया है. इसके तहत अब यूपी में सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे. लिहाजा पहले की तरह ही ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी.

बता दें कि शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी किया है. इससे पहले 30 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किए जाने के आदेश दिए गए थे.

Advertisement

वहीं देशभर में 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए Covid-19 टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने के साथ, केंद्र सरकार जल्द ही देश भर में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक एडवाइज़री जारी कर सकती है.  

हालांकि कोरोना संक्रमण के केसों में गिरावट के देखते हुए दिल्ली में पाबंदियां कम की जा रही हैं. लिहाजा यहां वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया. दिल्ली में अभी तक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहता था. वहीं शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement