लॉकडाउन: आगरा में टीबी से दम तोड़ रहे लोग, 54 दिन में 145 मरीजों की मौत

एक जनवरी से 12 मई तक 5813 टीबी मरीजों के केस पंजीकृत किए गए. पांच माह के बाद भी 290 मरीजों का इलाज शुरू नहीं किया गया. वहीं, 12 मई तक 507 मरीजों के परिणाम सामने आए थे, जिसमें से केवल 7 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए और 500 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
आगरा में कोरोना के बीच टीबी से मौतें (Photo- PTI) आगरा में कोरोना के बीच टीबी से मौतें (Photo- PTI)

सिराज कुरैशी

  • आगरा,
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

  • 1 जनवरी से लेकर 15 मार्च तक 27 मरीजों की टीबी से मौत
  • 20 मार्च से 12 मई तक टीबी से ग्रसित 145 लोगों ने गंवाई जान

उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के शासन-प्रशासन का ध्यान अभी कोरोना से जंग जीतने पर लगा हुआ है. इस बीच आगरा में मरीजों की लगातार मौतों का आंकड़ा आसमान छूता दिखाई दे रहा है. चाहे वह मौत कोरोना से हो या फिर किसी अन्य बीमारी से.

Advertisement

ताजनगरी में एक जनवरी से लेकर 15 मार्च तक 27 मरीजों ने टीबी जैसी भयंकर बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ दिया था, जिसका मुख्य कारण उन मरीजों को समय से इलाज न मिलना है. वहीं, आगरा में लॉकडाउन होने के बाद ज्यादातर हॉस्पिटल्स और प्रशासन कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को रोकने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी लगाम नहीं लग पाई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आगरा में 20 मार्च से 12 मई तक इन 54 दिनों में टीबी जैसी भयंकर बीमारी से ग्रसित 145 लोग मौत के आगोश में समा गए. मरीजों के तीमारदारों के द्वारा बताया गया कि पहले तो अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. भर्ती करने के बाद भी सही तरह से उपचार और समय से दवाइयां नहीं दी गईं.

Advertisement

लॉकडाउन होने से पहले ही 27 मरीजों की मौत

बता दें कि आगरा में लॉकडाउन से पहले 1 जनवरी से लेकर 19 मार्च तक सिर्फ 27 मरीजों की मौत हुई थी. पोर्टल पर मिले आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक जनवरी से 12 मई तक 5813 टीबी मरीजों के केस पंजीकृत किए गए. पांच माह के बाद भी 290 मरीजों का इलाज शुरू नहीं किया गया. वहीं, 12 मई तक 507 मरीजों के परिणाम सामने आए थे, जिसमें से केवल 7 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए और 500 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से 172 मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं इनमें 145 मरीज ऐसे हैं, जिनकी मौत लॉकडाउन के दौरान हुई. 27 मरीजों ने लॉकडाउन होने से पहले ही दम तोड़ दिया था.

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में आगरा में 21,577 टीबी के मरीजों के केस पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 4,325 मरीजों का उपचार अभी भी चल रहा है. अभी तक 1,744 मरीजों के रिजल्ट सामने आए हैं और 841 मरीजों की मौत हुई है.

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह ने बताया कि टीबी रोग से इतनी मौत होना गंभीर मामला है. टीबी के मरीजों को पूरी तरह से उपचार मिल सके इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, जिला अस्पताल के निदेशक डॉ सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि टीबी के रोगियों की इम्युनिटी कम होती है. कोविड में और स्टाफ की ड्यूटी लगी है, लेकिन फिर भी टीबी के मरीजों का इलाज पूरी तरह से किया जा रहा है. जिस किसी भी स्टाफ ने लापरवाही दिखाई होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

टीबी विंग के एचओडी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि टीबी के मरीजों को भर्ती किया गया है. उनका इलाज पूरी तरह से किया जा रहा है. एमडीआर श्रेणी के मरीजों की स्थिति चिंताजनक होती है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से सभी का इलाज किया जा रहा है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement