पिछले महीने की तुलना में देश में प्रतिदिन आने वाले कोरोना के कुल मामलों में कमी आयी है. इसके बावज़ूद राष्ट्रीय राजधानी से आ रहे हालिया आंकड़ें परेशान करने वाले हैं. राजधानी में डॉक्टरों की संख्या को लेकर, आईसीयू बेड्स और कोरोना बेड्स को लेकर पिछले दिनों कुछ महत्वपूर्ण फैसले किये गये. दिल्ली सरकार की सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें मास्क न पहनने पर 500 के बजाय 2000 का ज़ुर्माना, प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बेड्स कोरोना मरीजों के लिये आरक्षित किये गए.
अब सरकार ने घर-घर सर्वे कराना शुरू किया है. बावज़ूद इसके राजधानी में स्थिति बेहतर नहीं नजर आ रही. इस बीच केजरीवाल सरकार ने अपने ओर से किये जा रहे प्रयासों को गिनवाने के साथ, अब यह भी कहना शुरू कर दिया है कि पड़ोसी राज्य और शहर कोरोना की पर्याप्त जांच नहीं कर रहे जिस कारण से राज्य में कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है. ग्राउंड पर क्या हालात हैं?
सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी को सुलझाते-सुलझाते NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, बॉलीवुड के ड्रग्स के इस्तेमाल और कारोबार के सवालों में उलझ गई है. सबसे पहले सुशांत को कथित तौर पर रिया चक्रवर्ती द्वारा ड्रग्स दिये जाने के बाद एनसीबी हरकत में आई. इसके बाद उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और कई ड्रग्स डीलर के नाम, इस संबंध में जुड़े.
दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल और उनकी पार्टनर के अलावा फ़िरोज़ नाडियाडवाला और उनकी पत्नी तक के नाम आए. अब इस ड्रग्स कनेक्शन में एक और बड़ी हस्ती, मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का नाम सामने आया है. उनके घर से गांजा बरामद होने के सिलसिले में रविवार को भारती सिंह और उनके पति हर्ष को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया. अदालत ने भारती और उनके पति को 4 दिसंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. NCB ने उनके पति हर्ष लिंबाचिया को 15 घंटे की पूछताछ के बाद कल सुबह गिरफ़्तार किया जबकि भारती को शनिवार को ही गिरफ़्तार कर लिया गया था. आज उनके ज़मानत के सम्बंध में सुनवाई होनी है. तो भारती को आज होने वाली सुनवाई में बेल मिलने के आसार कितने हैं?
हाथरस के बूलगढ़ी में युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट के बाद हत्या की घटना के खुलासे के लिए सीबीआई जांच में जुटी है. क़रीब डेढ़ महीना बीत चुका है. पर अब तक कुछ ठोस निकलकर जांच में नहीं आया है. इस मामले से जुड़े चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं. इसमें से एक नाबालिग है. अब जानकारी मिली है कि सीबीआई इन सभी को गुजरात ले जा रही है जहां इनका ब्रेनमैपिंग और पॉलीग्राफ़िक टेस्ट किया जाएगा. इन टेस्ट के लिए सीबीआइ ने कोर्ट की अनुमति ली है. तो ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ़िक टेस्ट से कौन सी गुत्थियां सुलझ जाएंगी और इतनी देर क्यों हुई इस टेस्टिंग में?
इन सब ख़बरों पर बात होगी साथ में बताएंगे देश विदेश के अख़बारों से सुर्खियां और आज के दिन की हिस्टॉरिकल इम्पोर्टेंस सुनिए मॉर्निंग न्यूज़ एनालिसिस पॉडकास्ट 'अमन गुप्ता' के साथ.
aajtak.in