कई राज्यों में अब भी नहीं थमा कोरोना, तमिलनाडु में 24 घंटों में सामने आए 1,009 नए मामले

देश के कई राज्यों में कोरोना अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा. तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में 1,009 मामले सामने आए हैं जबकि महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 1172 हैं. इस दौरान महाराष्ट्र में 20 मौतें भी हुई हैं.

Advertisement
कई राज्यों में कोरोना संक्रमण अभी भी थमा नहीं है (सांकेतिक तस्वीर) कई राज्यों में कोरोना संक्रमण अभी भी थमा नहीं है (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • तमिलनाडु में अब भी जारी कोरोना का कहर
  • महाराष्ट्र में सामने आए 1172 नए मामले

दुनियाभर में जमकर तबाही मचाने वाला कोरोना अभी खत्म हीं हुआ है. देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,009 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्यभर में कोरोना के मामलों का आंकड़ा  27,02,623 पहुंच गया है. वहीं यहां मरने वालों की संख्या 36,116 हो गई है. फिलहाल राज्य में  11,492 सक्रिय मामले हैं. यहां  26,55,015 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.  

राज्य में 24 घंटों में कोयंबटूर में 119, चेन्नई में 114, इरोड में 75, चेंगलपट्टू में 83, तंजावुर में 39 और सेलम में 58 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में 1172 मामले और 20 मौतें दर्ज की गई हैं. सिर्फ मुंबई में कोरोना के 315 मामले सामने आए हैं और 24 घंटों में 3 मौतें दर्ज हुई हैं.

Advertisement

इधर, पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 12,830 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73300 हो गई है. देशभर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख, 58 हजार, 186 हो गया है.

बता दें कि विश्व में कोविड से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 151,141,668 हो गई है, जबकि 3,179,474 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत के अलावा अमेरिका और ब्राजिल में कोरोना के सबसे अधिक मामले देखे गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement