अमेरिका में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है. आज वहां पहली कोरोना वैक्सीन दी गई. जाते-जाते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को नए साल में वैक्सीन वाला गिफ्ट दे दिया है. अमेरिका में फाइजर की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गई है. आपको बता दें कि फाइजर अमेरिकी कंपनी है लेकिन इसके बावजूद अमेरिका में फाइजर की वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत देर से मिली. दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क आखिरकार वायरस के लड़ने वाले हथियार से लैस हो गया है. अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. पैनल ने पूरे 9 घंटे तक फाइजर की वैक्सीन पर मैराथन बहस हुई. और इसके बाद चार के मुकाबले 17 वोटों से फाइजर की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की गई.
The biggest vaccination drive in American history got underway on Monday with a critical care nurse here becoming the first person in the US to be vaccinated for COVID-19, providing a glimmer of hope as the country nears the grim milestone of nearly 300,000 coronavirus deaths.