कोरोना से जंग में तीसरे टीके की तैयारी, मॉडर्ना वैक्सीन भारत में बनाने की चल रही बातचीत

मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीनें अगर किसी कंपनी के सहयोग से अगर भारत में बनती हैं तो उनकी कीमत कम होगी. सूत्रों ने कहा है कि भारत में mRNA टेक्नॉलजी के टीकों का उत्पादन करना आसान है. अगर बातचीत सफल रहती है तो भारत में 2-3 महीनों के भीतर ही मॉडर्ना वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

Advertisement
कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही है बात (फाइल फोटो: PTI) कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही है बात (फाइल फोटो: PTI)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • मॉडर्ना की वैक्सीन के भारत में उत्पादन पर हो रही है चर्चा: सूत्र
  • सूत्रों के मुताबिक अभी यह चर्चा सिर्फ संभावनाओं को लेकर है
  • बातचीत सफल होती है 2-3 महीनों में शुरू हो सकता है उत्पादन

देश में अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ तक पहुंच चुकी है. सरकार ने 16 जनवरी से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए सभी तैयारियां भी कर ली गई हैं. देश में फिलहाल कोरोना की दो वैक्सीनों के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मॉडर्ना की वैक्सीन भी भारत आ सकती है.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हालांकि अभी मॉडर्ना की वैक्सीन को भारत में लाने के लिए आईआईएल से बात चल रही है. हालांकि अभी केवल इस बात की संभावना तलाशी जा रही है कि ऐसा हो सकता है या नहीं और चर्चा भी सिर्फ शुरुआती दौर में है.

वैक्सीन की कीमत पर होगा बड़ा असर

मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीनें अगर किसी कंपनी के सहयोग से अगर भारत में बनती हैं तो उनकी कीमत कम होगी. इस मामले में मॉडर्ना एकमात्र कंपनी नहीं है जिसके साथ बातचीत चल रही है, ऐसी अन्य कंपनियां भी हैं. सूत्रों ने कहा है कि भारत में mRNA टेक्नॉलजी के टीकों का उत्पादन करना आसान है. अगर बातचीत सफल रहती है तो भारत में 2-3 महीनों के भीतर ही मॉडर्ना वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

हालांकि इस बारे में सूत्रों का कहना है, "वर्तमान समय में, फाइजर और मॉडर्ना को भारत में लाना बहुत ही अव्यवहारिक है. भारत में बीमारी की स्थिति अन्य देशों से बहुत अलग है." सूत्र ने आगे कहा, "इसमें सीएसआईआर की भूमिका प्रमुख है. हम अन्य कंपनियों से संपर्क नहीं करते हैं. हम इसके (वैक्सीन के) पीछे किसी भी टेक्नॉलजी पर काम करने को तैयार हैं. अगर जरूरत पड़ी तो सीसीएमबी इसके पीछे की साइंस सपोर्ट उपल्ब्ध करवाएगा."

Advertisement

यूके में मॉडर्ना को मिल चुकी है मंजूरी

ब्रिटेन के नियामक प्राधिकरण ने शुक्रवार को कोविड-19 के तीसरे वैक्सीन को मंजूरी दी है, जिसे मॉर्डना कंपनी ने विकसित किया है. हालांकि इसे अभी मार्केट में पहुंचने में एक सप्ताह का समय लगेगा. यूके सरकार ने मॉर्डना कंपनी को 70,00,000 डोज के लिए पहले ही ऑर्डर दे रखी है.

जानकारी के मुताबिक 30 हजार से अधिक लोगों पर मॉडर्ना वैक्सीन का परीक्षण किया गया था. इसके परिणाम करीब 95 प्रतिशत सुरक्षित देखे गए हैं. मॉडर्ना की वैक्सीन, फाइजर और बायोएनटेक के टीके की तरह ही काम करती है. इसे -20 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement