पंजाब के मानसा में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को पुलिस ने पलकों पर बिठा लिया है. मानसा के सिविल अस्पताल में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर सुनील बंसल के जन्मदिन पर मानसा के एसएसपी नरेंद्र भार्गव के नेतृत्व में मशहूर पंजाबी गायक आर नैट और सिद्धू मूसेवाला, लाभ हीरा और कोरवाला मान केक लेकर डॉक्टर के घर पहुंचे. पूरी पुलिस फोर्स ने डॉक्टरों को सलाम किया. पुलिस की इस अनोखी पहल की इलाके में चर्चा हो रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मानसा में कोरोना की महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन खासकर पुलिस पूरी शिद्दत से अपना काम कर रही है. फ्रंटलाइन पर काम कर रहे डॉक्टरों को शुक्रिया कहने के लिए मानसा के एसएसपी नरेंद्र भार्गव ने अनोखा तरीका निकाला है. नरेंद्र भार्गव ने कहा कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील बंसल की वजह से कई मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. इस जांबाज डॉक्टर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए इस जंग को लड़ा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसी जांबाज डॉक्टर का गुरुवार को जन्मदिन था तो मानसा के एसएसपी नरेंद्र भार्गव पंजाबी गायक आर नैट, सिद्धू मूसेवाला, लाभ हीरा और कोरवाला मान के साथ केक लेकर डॉक्टर के घर पहुंच गए और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. डॉक्टर के समाज सेवा की सराहना करते हुए उनकी लंबी आयु की कामना भी की.
इस अवसर पर पूरा माहौल जोश के रंग में रंग गया. एसएसपी नरेंद्र भार्गव ने कहा कि डॉ. सुनील बंसल ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोनो पीड़ितों का इलाज किया और कई मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं और डॉक्टर सुनील आज भी दिन-रात एक कर मरीजों को ठीक करने में लगे हैं. ऐसे में हमारा फर्ज था कि हम इस करोना फाइटर का उनके जन्मदिन पर सम्मान करें.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दूसरी ओर डॉक्टर दंपति ने पुलिस के इस काम की सराहना की. दंपति ने कहा कि वो लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. मगर पुलिस कप्तान ने आज उनके घर आकर जो सम्मान दिया है उससे उनको नई ऊर्जा मिली है और अब वो पहले से भी अधिक ताकत से करोना पीड़ितों का इलाज करेंगे.
सतेंदर चौहान / किरणजीत रोमाना