कोरोना: पिछले 24 घंटे में 70 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 77.23 फीसदी

कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.23 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.73 फीसदी है.

Advertisement
एक दिन में 70 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए एक दिन में 70 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 86432 नए केस
  • अब तक 40,23,179 लोग कोरोना संक्रमित
  • एक दिन में कुल 70,072 मरीज हुए ठीक

देश में एक दिन में कोविड-19 के 86432 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 40,23,179 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 70,000 से ज्यादा कोविड के मरीज ठीक भी हुए हैं. यह एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का सर्वाधिक आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में कुल 70,072 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में ठीक होने वाले मरीजों की दर यानी रिकवरी रेट 77.23 प्रतिशत हो गया है.  इसके साथ ही मृत्यु दर गिरकर 1.73 प्रतिशत हो गई है. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,089 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 69,561 हो गई है. देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 40,23,179 हो गए हैं, जिनमें से 8,46,395 लोगों का उपचार चल रहा है और 31,07,223 मरीज उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.23 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.73 फीसदी है. वहीं, 21.04 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में चार सितंबर तक कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में 10,59,346 नमूनों की जांच की गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement