कोरोना संकट के बीच धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों और चीजों को शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में विधानसभा सत्र भी शामिल है. राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है, यूपी में विधानसभा सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. तो हिमाचल प्रदेश में भी विधानसत्र को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. संसद सत्र भी बुलाने की तैयारी चल रही है.
कोरोना संकट के दौर में हिमाचल प्रदेश में पहली बार विधानसभा का सत्र 7 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, और यह 11 दिनों तक चलेगा. विधानसभा का सत्र के बारे में स्पीकर विपिन परमार ने मंगलवार को दी और 7 सितंबर से यह सत्र 18 सितंबर तक चलेगा.
हर सत्र के बाद छह महीने के भीतर अगले सत्र का आयोजन करना संवैधानिक आवश्यकता है, जिसके चलते यह सत्र आयोजित किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में सत्र से पहले कोरोना
जबकि उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है और यह मॉनसून सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि मॉनसून सत्र शूरू होने से पहले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के 20 स्टाफ टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा और अन्य करीब 600 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया था. पॉजिटिव मिले विधानसभा के स्टाफ में सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें ---- यूपी विधानसभा के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, गुरुवार से है सत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया था. विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा.
संसद सत्र की तैयारी
यही नहीं कोरोना संकट के बीच संसद का मॉनसून सत्र बुलाने की तैयारी भी जोरों पर चल रही हैं. संसदीय कार्यवाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान रखा जा रहा है. संसद में सांसदों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा और चैंबर का उपयोग किए जाने की योजना बनाई जा रही है.
संसद सत्र के लिए कर्मचारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सचिवालय को अगस्त के तीसरे सप्ताह तक तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिया था.
aajtak.in