कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में अब तक 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. अस्पताल के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है. यह अस्पताल देश में पहला अस्पताल है जहां कोरोना के 10 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं.
दिल्ली सरकार के LNJP अस्पताल में अब तक 15 हजार से ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं जिनमें से 10,145 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. ठीक हुए मरीजों में 6,114 पुरुष और 4031 महिलाएं शामिल हैं.
राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के संकट की बात करें तो गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक 70 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना के नए मामले 2 हजार से कम हो गए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण दर 3 फीसदी से भी नीचे आ गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 2.46 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की यह अब तक की सबसे कम दर है. राज्य में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या घटकर 20 हजार से कम हो गई है.
राहत की बात यह है कि दिल्ली में पहली बार कोरोना की रिकवरी दर 95 फीसदी के पार पहुंच गई है. दिल्ली का रिकवरी रेट फिलहाल 95.23 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 61 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 3307 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.
पंकज जैन