दिल्ली में अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना टेस्ट करवाएगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि वह दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते देख पहले से ही मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी तैयारियां पूरी कर लेना चाहती है, ताकि भविष्य में कोरोना के केस बढ़ते हैं, तो किसी मरीज को सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी की वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े.

Advertisement
दिल्ली में कोरोना का प्रकोप फिर दिखने लगा (फाइल फोटो: PTI) दिल्ली में कोरोना का प्रकोप फिर दिखने लगा (फाइल फोटो: PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:34 AM IST
  • दिल्ली में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस
  • दिल्ली सरकार ने शुरू कर दी अपनी तैयारी
  • अब भीड़भाड़ की जगह भी होंगे कोरोना टेस्ट

दिल्ली सरकार ने कोरोना के मद्देनजर सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या और बढ़ाने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने कोरोना के लिए आईसीयू बेड और सामान्य बेड को ज्यादा बढ़ाने का निर्णय लिया है. दिल्ली सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि वह दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते देख पहले से ही मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी तैयारियां पूरी कर लेना चाहती है, ताकि भविष्य में कोरोना के केस बढ़ते हैं, तो किसी मरीज को सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी की वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी और दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों के साथ अपने आवास पर समीक्षा बैठक की थी.

इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 30 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू बेड सुरक्षित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दी है. इससे पहले, दिल्ली हाई कोर्ट ने प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगा दिया था. हाई कोर्ट के इसी स्टे को हटवाने के लिए दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है. उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार की मांग को स्वीकार कर लेगा.

सीएम केजरीवाल ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि कोरोना के गंभीर स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने पर लगी रोक को हटा देगा. हम दिल्ली में लक्ष्य निर्धारित करके कोविड मरीजों की जांच करेंगे. इसके साथ ही कोविड से होने वाली मौतों को कम करने के लिए वो सभी कदम उठाएंगे, जो जरूरी हैं."

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड और समान्य बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है. हमने प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए सुरक्षित करने के दिल्ली सरकार के आदेश पर लगी दिल्ली हाई कोर्ट की रोक को हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दिया है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना के बढ़ते केस पर लगाम लगाने के लिए अब भीड़भाड़ और मार्केट एरिया में भी कोरोना की जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा, इसके लिए मोबाइल वैन तैनात करने का निर्णय लिया गया है, जहां कोई भी आकर अपनी कोविड जांच करा सकता है.

दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते केस पर लगाम लगाने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए जांच का दायरा बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. दिल्ली के सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों और मार्केट एरिया में कोरोना की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए सभी भीड़ वाले इलाकों और मार्केट एरिया में मोबाइल वैन तैनात की जाएंगी. मोबाइल वैन पर जाकर कोई भी व्यक्ति कोविड जांच करा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement