देश में वैक्सीन के अब तक 112 करोड़ डोज दिए गएः स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया कि 13 करोड़ से अधिक और अप्रयुक्त वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध हैं.

Advertisement
वैक्सीन के लिए कतार में खड़ीं महिलाएं (सांकेतिक-पीटीआई) वैक्सीन के लिए कतार में खड़ीं महिलाएं (सांकेतिक-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • देश में रविवार को अब तक वैक्सीन के 112 करोड़ डोज दिए जा चुके
  • केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में वैक्सीन दे रही

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज रविवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक करीब 112 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया कि 13 करोड़ से अधिक और अप्रयुक्त वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध हैं.

केंद्र सरकार पूरे देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्रालय ने कहा कि अधिक वैक्सीन की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन उपलब्धता की अग्रिम दृश्यता और वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया गया है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- क्यों लगी कम वैक्सीन? कम टीकाकरण वाले जिलों के साथ 3 नवंबर को PM मोदी की बैठक

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा रही है.

मंत्रालय ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए तैयार किए जा रहे वैक्सीन का 75 प्रतिशत मुफ्त में खरीद और आपूर्ति करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement